Mangal Pravesh procession of Acharya Muktisagar Surishwarji Masa on Sunday | आचार्य मुक्तिसागर सूरीश्वरजी मसा का मंगल प्रवेश जुलूस रविवार को: गाजे बाजे के साथ निकलेगा जुलूस, समाजजन करेंगे आचार्यश्री की अगवानी – Indore News

श्री अर्बुद गिरिराज जैन श्वेतांबर तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार, 14 जुलाई को सुबह 8.30 बजे आचार्य मुक्तिसागर सूरीश्वर महाराज का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश जुलूस निकलेगा। जुलूस में उनके साथ साधु-साध्वी व भगवंत भी शामिल रहेंगे। जुलूस के द
.
श्री अर्बुद गिरिराज जैन श्वेतांबर तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट अध्यक्ष पारसमल बोहरा, चातुर्मास समिति संयोजक पुण्यपाल सुराणा एवं कैलाश नाहर ने बताया कि मल्हारगंज स्थित दिगंबर जैन अतिथि भवन से सुबह 7.30 से 8.30 नवकारसी के बाद मंगल प्रवेश जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस मल्हारगंज से शुरू होकर एमजी रोड़, गौराकुंड, खजूरी बाजार होते हुए पिपली बाजार उपाश्रय पहुंचेगा, जहां इस जुलूस का समापन होगा। जुलूस समापन के बाद भगवान महावीर के संदेशों व उपदेशों को आचार्यश्री अपने प्रवचनों के माध्यम से बताएंगे।
ट्रस्ट से जुड़े दिलीप सी जैन, महेंद्र सुराणा, शेखर गेलड़ा, चंद्रप्रकाश चौरड़िया, भरत कोठारी, दिलीप मंडोवरा ने बताया कि आचार्य मुक्तिसागर सूरीश्वर महाराज का चातुर्मासिक प्रवेश भव्य, ऐतिहासिक और यादगार के साथ शाही रूप से होगा। जुलूस में घोड़े, बग्घी, रथ के साथ ही कई भजन मंडलियां रहेंगी, जो मार्ग में भजनों की प्रस्तुति देते हुए चलेंगी। जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। मंगल प्रवेश के बाद आचार्यश्री धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे। धर्मसभा के बाद चातुर्मास संबंधित विभिन्न घोषणाएं भी इस अवसर पर की जाएगी।
Source link