मध्यप्रदेश

3 wild boar hunts for a feast in Narmadapuram | नर्मदापुरम में दावत देने 3जंगली सुअर का शिकार: नदी की रेत में और घर पर पानी की टंकी छिपाया मांस, डॉग टीना ने पकड़ा – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के पास गोपालपुर गांव में तीन जंगली सुअर का शिकार हुआ। सगे तीन भाईयों ने नवरात्र के बाद घर-परिवार, रिश्तेदारों को दावत देने के लिए नहर किनारे जाल लगाकर जंगली सुअर का शिकार किया। शिकार के बाद सुअर के 50 किलो मांस को नदी की रेत में गड़ाकर छिपा दिया। एक किलो मांस को घर में पानी की टंकी रख दिया। लेकिन शिकार की खबर फॉरेस्ट विभाग को लगी। जिसके बाद एसटीआर की डॉग टीना को लेकर डॉग स्क्वार्ड प्रभारी पदमसिंह और रेंजर सुमित पांडे वन अमले को लेकर गोपालपुर पहुंच गए। संदिग्ध व्यक्ति के घर की तलाश की। डॉग टीना ने बाइक में लगे खून से सूंघकर घर में पानी की टंकी में छिपाकर रखे मांस तक पहुंच गई। करीब एक किलो मांस जब्त किया। फॉरेस्ट टीम के घर पहुंचने से पहले शिकार करने वाले कमोदा पिता चेतराम भाग गया। टीम ने दूसरें दिन कमोदा को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने भाई रामसिंह व पुन्नी के साथ मिलकर 3 सुअर का शिकार करना स्वीकार किया। मांस को नदी किनारे रेत में गड़ाकर छिपाना बताया। फॉरेस्ट टीम ने तीनों भाई को गिरफ्तार किया। रेत में गड़ाकर रखा मांस निकलवाया। आरोपी तीनों भाईयों के के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर किया। तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।

रेंजर सुमित पांडे ने बताया आरोपी कमोदा ने बताया कि कमोदा,


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!