अजब गजब

पिता कलेक्ट्रेट में, बेटा बनेगा आईपीएस अफसर, मयंक ने पहले ही प्रयास में हासिल की 373 रैंक – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट-अंजलि शर्मा
कन्नौज. कल से हर तरफ यूपीएससी 2023 के रिजल्ट की चर्चा है. छोटे छोटे गांव-कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक के बच्चों ने कामयाबी के रिकॉर्ड कायम किए. इन्हीं में से एक हैं कन्नौज के मयंक त्रिपाठी जो अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने में कामयाब रहे. उन्हें 373वीं रैंक मिली है.

मयंक त्रिपाठी के पिता कन्नौज के एडीएम कार्यालय में हेड क्लर्क है. बचपन से उनका सपना था कि वो पिता का नाम रोशन करेंगे. वो कुछ बड़ा हासिल करना चाहते थे. इसके लिए मयंक काफी समय से लगातार प्रयास भी कर रहे थे. उन्होंने बहुत लगन और मेहनत से यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफल भी हो गए.

फोन पर मयंक ने दी खबर
कलेक्ट्रेट में एडीएम कार्यालय में तैनात मयंक के पिता प्रधान सहायक प्रभात त्रिपाठी बताते हैं मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे मयंक ने ही फोन कर यह खुशखबरी दी. यह सुनकर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. एक अप्रैल को दिल्ली में यूपीएससी का साक्षात्कार हुआ था. इससे पहले 25 सितंबर 2023 को मुख्य लिखित परीक्षा हुई थी.

यूपी पीएससी में भी पहली बार में ही पास
मयंक त्रिपाठी इससे पहले 2023 में यूपीपीएससी की परीक्षा भी पहले प्रयास में पास कर चुके हैं. उनका डिप्टी एसपी (सीओ) पद पर चयन हुआ था. मुरादाबाद में ट्रेनिंग शुरू हो गई. वर्तमान में वह करीब छह महीने का प्रशिक्षण ले चुके हैं और इतना ही बाकी है. यह परिणाम 7 अप्रैल 2023 को आया था उस समय उन्हें 20वीं रैंक मिली थी. यह सफलता भी पहले ही प्रयास में मिली थी.

बहन भी सिविल सेवा की तैयारी में
मयंक की मां अर्चना त्रिपाठी गृहिणी हैं. मयंक के अलावा उनकी एक बेटी स्नेहा है जो घर पर रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रही है. मयंक के चयन की सूचना पर शुभचिंतकों और नाते रिश्तेदारों का घर पर तांता लगा हुआ है.

पहले ही प्रयास में 373वीं रैंक
मयंक अपनी सफलता पर खुश हैं. सफलता का श्रेय वो अपने माता-पिता और अकादमी के लोगों को देतें हैं जिन्होंने उनका भरपूर सहयोग किया और उनका जमकर उत्सवर्धन किया. मयंक कहते हैं उनके पिता लगातार उनके उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. आज मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मेरे पिता का नाम मेरे नाम से जाना जाएगा. एक बेटे के लिए यह सबसे बड़ा पल होता है. देश की सेवा ही हमारे लिए सर्वोपरि होगी.

Tags: Kannur news, Local18, Success Story, UPSC results

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!