मध्यप्रदेश

Woman’s employment crisis after breaking sewing shop | कोर्ट में विचारधीन था केस; पति की हो चुकी है मौत, फिर भी नहीं सुनी, PM-CM से न्याय दिलाने की गुहार

इंदौर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले दिनों नगर निगम ने एक विधवा महिला की सिलाई की दुकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। खास बात यह कि उक्त केस कोर्ट में विचाराधीन था। निगम अधिकारियों का कहना है कि जनसुनवाई में शिकायत आई थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। पीड़ित महिला का कहना है कि जब मामला कोर्ट में विचाराधीन था तो निगम ने कार्रवाई कैसे कर दी।

दूसरा यह कि उक्त क्षेत्र में इस तरह की 2 हजार से ज्यादा दुकानें हैं लेकिन निगम का बुलडोजर नहीं चला। अब महिला ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी को मामले से अवगत कराते हुए गुहार की है कि सिलाई दुकान ही मेरी कमाई का माध्यम था अब दो बच्चों को कैसी पालूंगी? उसने परिवार को न्याय दिलाने व मदद करने की गुहार की है।

दुकानें टूटने के बाद बेबस कल्याणी।

दुकानें टूटने के बाद बेबस कल्याणी।

मामला कल्याणी पति पति नेमीशरण पटेल निवासी CM-2, 329 सुखलिया, दीनदयाल उपाध्याय नगर का है। 27 जुलाई की सुबह नगर निगम ने पुलिस टीम के साथ आकार यहां बनी उसकी दो दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके पूर्व निगम ने 17 जुलाई और 26 जुलाई को नोटिस जारी किए थे कि आपने अवैध निर्माण कर रखा है जिसके लेकर सुबह कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद दुकान पर बुलडोजर चला दिया। कल्याणी के परिवार ने 2018 में अपने घर की आगे की जगह (एमओएस) पर दो दुकानें बनाई थी जिसमें ससुर गोपीकिशन पटेल (68) और पति सिलाई की दुकान संचालित करते थे। इस बीच 2021 में कल्याणी के पति नेमीशरण की कोरोना से मौत हो गई जबकि ससुर बुजुर्ग होने से परिवार की जिम्मेदारी कल्याणी पर आ गई।

करीब ढाई साल के कोरोना काल में उन्होंने तंगी में दिन गुजारे और पिछले साल से फिर से अपनी सिलाई की दुकान शुरू की थी। परिवार का कहना है कि पहली मंजिल पर रहने वाले पड़ोसी रेणु पति अशोक शाह ने हमें कहा कि आप दुकान पर पक्की छत बना लो लेकिन कल्याणी की गुंजाइश नहीं थी तो उसने मना कर दिया। इसके बाद पड़ोसी लगातार दबाव बनाते रहे।

इस पर उन्होंने तत्कालीन पार्षद राजेंद्र राठौर को मामले से अवगत कराया तो उन्होंने दोनों की सुलह कराने की कोशिश की। इसमें दोनों के बीच तय हुआ कि दोनों मिलकर छत का खर्च वहन करेंगे। इसके बाद पड़ोसी ने फिर रुपए देने में टालमटोल की और आगे नहीं आए। कल्याणी का आरोप है कि इसके बाद वे फिर से परिवार पर दबाव बनाने लगे।

उन्होंने यह आरोप लगाना शुरू कर दिया कि ये दुकानें अवैध बनी हैं जबकि उक्त क्षेत्र में ऐसी 2 हजार दुकानें निर्मित होकर संचालित हो रही हैं। मामला तत्कालीन निगम कमिश्नर आशीषसिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि जब क्षेत्र में एमओएस पर अन्य दुकानें संचालित हो रही हैं तो ऐसा भेदभाव क्यों, इसके साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए लिखा लेकिन निगम ने जांच नहीं की।

चंद मिनटों में मलबे में तब्दील दुकानें, अब रोजगार का संकट

परिवार के सामने अब रोजगार का संकट।

परिवार के सामने अब रोजगार का संकट।

इसके बाद मार्च में पड़ोसी शाह ने नगर निगम को कई बार इस अवैध निर्माण को लेकर शिकायतें की। इस पर कल्याणी व उनके ससुर गोपीकिशन ने कहा कि हम साथ में मिलकर छत बनाने को तैयार हैं लेकिन निगम ने नहीं सुनी। उन्होंने वर्तमान पार्षद मनोज मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि पक्की छत बनानी पड़ेगी अन्यथा निगम की कार्रवाई होगी।

इसके बाद कल्याणी के परिवार ने सीएम हेल्प लाइन पर पर जोनल कार्यालय के अधिकारियों ने धमकाया कि आप सीएम हेल्प लाइन से अपनी शिकायत वापस लें। इसे लेकर खींचतान चलती रही लेकिन जब हल नहीं निकला तो पड़ोसी ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई जिसमें दो बार सुनवाई हो चुकी है।

इसके बाद इस माह नगर निगम ने परिवार को दो बार नोटिस जारी किए और आखिरकार 27 जुलाई की सुबह 8 बजे नगर निगम की टीम दुकानें तोड़ने पहुंच गई। परिवार ने मामला हाई कोर्ट में होने का हवाला दिया तो टीम ने बताया कि जनसुनवाई में पड़ोसी ने शिकायत की थी जिस पर हमें निर्देश दिए हैं और चंद मिनटों में दोनों दुकानों को जमींदोज कर दिया। इसमें परिवार का फर्नीचर, पंखे सहित कई सामान था जो दब गया।

मलबे के बीच से घर में आना-जाना

दुकानें तोड़ने के बाद कल्याणी के परिवार की आय का जरिया खत्म हो गया है। घर के दरवाजे के बाहर मलबा इस तरह पड़ा है कि उसके ऊपर से परिवार को आना-जाना करना पड़ रहा है। बेबस कल्याणी ने सोशल मीडिया पर अपना दुख साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी गुहार की है कि वे क्षेत्र में ऐसी ही दो हजार दुकानें हैं तो मेरी दुकान को क्यों टारगेट किया गया।

उसने यह भी बताया कि कोरोना में पति की मौत के बाद प्रशासन ने मेरी मदद की थी तो मैंने यहां लेडिज टेलरिंग का काम शुरू किया लेकिन नगर निगम ने मेरा रोजगार छीन लिया। मेरे दो बच्चे कुशलचंद्र (12) तथा ऋषभचंद्र (3) हैं। इसके साथ ही बुजुर्ग सास-ससुर की जिम्मेदारी भी है। कृपया मेरी मदद करें, मुझे रोजगार उपलब्ध कराएं।

आखिर क्या सुखलिया के इन मकानों-दुकानों के मामले

सुखलिया क्षेत्र के सीएम सेक्टर सहित अन्य सेक्टरों में इस तरह के हजारों मकान हैं जो तीन मंजिला हैं। इनमें ग्राउण्ड फ्लोर पर रहने वाला अगर एमओएस की जमीन पर आगे कमरा या दुकान बनाता है तो पक्की छत के लिए ऊपरी पडोसी से समन्वय कर लेता है। दोनों मिलकर छत का खर्च उठाते हैं इससे ऊपर रहने वाले को भी कमरा बनाने के लिए फ्लोर मिल जाता है और दोनों को फायदा हो जाता है।

हालांकि एमओएस का निर्माण अवैध ही होता है। इसका कुछ भाग नए नियम के तहत कम्पाउडिंग की निर्धारित फीस भरकर उसे लीगल में लिया जा सकता है लेकिन राजनीतिक सपोर्ट के चलते पूरे क्षेत्र में ऐसे हजारों कमरे व दुकानें बनी हैं जो सालों से संचालित हो रही हैं। अगर नीचे वाले पक्की छत नहीं बनाता है तो सालों तक ऊपरी मंजिल वालों को इसका फायदा नहीं मिल पाता।

शिकायतकर्ता अशोक शाह का कहना है कि कार्रवाई नगर निगम ने की ही है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। जोनल अधिकारी सुनील गुल्वे का कहना है कि इस विषय में बाद में बात करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!