IPL 2023: गुजरात टाइटंस का दिग्गज टीम से जुड़ा, बल्ले से अब मचेगा गदर | IPL 2023 David Miller joins Gujarat Titans for coming matches

IPL 2023: डेविड मिलर के आने से गुजरात टाइटंस को मजबूती मिली है। केन विलियमसन लीग से बाहर हो चुके हैं।
Cricket
oi-Naveen Sharma

IPL
2023
Gujarat
Titans:
आईपीएल
की
डिफेंडिंग
चैम्पियन
गुजरात
टाइटंस
ने
पिछले
साल
की
तरह
इस
बार
भी
शुरुआत
बेहतरीन
की
है।
पहले
ही
मुकाबले
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
गुजरात
ने
हराया
था।
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
की
लीडरशिप
में
गुजरात
ने
घरेलू
मैदान
पर
धमाकेदार
शुरुआत
की
थी।
गुजरात
की
टीम
में
एक
दिग्गज
खिलाड़ी
अंतरराष्ट्रीय
प्रतिबद्धताओं
की
वजह
से
नहीं
खेला
था।
अब
यह
खिलाड़ी
आ
गया
है।
इससे
गुजरात
की
टीम
और
ज्यादा
मजबूत
हो
गई
है।
CSK
vs
LSG:
मैदान
पर
घुसा
कुत्ता,
5
मिनट
तक
सबको
जमकर
दौड़ाया,
धोनी
भी
हुए
हैरान
कुछ
विदेशी
खिलाड़ी
देरी
से
आये
हैं
नीदरलैंड्स
के
खिलाफ
वनडे
सीरीज
की
वजह
से
दक्षिण
अफ्रीका
के
कई
खिलाडी
आईपीएल
में
नहीं
आए
थे।
अब
उस
सीरीज
की
समाप्ति
के
बाद
खिलाड़ी
वापस
आने
शुरू
हो
गए
हैं।
ऐसे
में
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
में
डेविड
मिलर
की
वापसी
हो
गई
है।
डेविड
मिलर
गुजरात
को
चैम्पियन
बनाने
में
अहम
भूमिका
निभाने
वाले
खिलाड़ी
थे।
इस
बार
भी
उनके
बल्ले
से
रन
आने
की
उम्मीद
है।
भारतीय
परिस्थितयों
को
वह
बखूबी
जानते
हैं।
केन
विलियमसन
हो
चुके
हैं
बाहर
गुजरात
की
टीम
को
चेन्नई
के
खिलाफ
पहले
मुकाबले
में
एक
बड़ा
झटका
लगा।
केन
विलियमसन
सीमा
रेखा
पर
फील्डिंग
करते
हुए
चोटिल
हो
गए
और
मैदान
से
चले
गए।
बाद
में
उनकी
चोट
गहरी
पाई
गई
और
वह
पूरे
टूर्नामेंट
से
बाहर
हो
गए।
केन
विलियमसन
अब
रिकवरी
के
दौर
से
गुजरेंगे।
वह
वापस
न्यूजीलैंड
लौट
गए
हैं।
उनकी
अनुपस्थिति
में
अब
डेविड
मिलर
की
वापसी
से
टीम
मजबूत
होगी।
विलियमसन
चेन्नई
के
खिलाफ
मैच
में
बैटिंग
करने
के
लिए
नहीं
आए
थे।
उनकी
जगह
साई
सुदर्शन
को
इम्पैक्ट
प्लेयर
के
रूप
में
खिलाया
गया
था।
गूजरात
टाइटंस
की
टीम
रिद्धिमान
साहा
(विकेटकीपर),
शुभमन
गिल,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
विजय
शंकर,
राहुल
तेवतिया,
राशिद
खान,
मोहम्मद
शमी,
जोशुआ
लिटिल,
यश
दयाल,
अल्जारी
जोसेफ,
साई
सुदर्शन,
जयंत
यादव,
मोहित
शर्मा,
श्रीकर
भरत,
अभिनव
मनोहर,
प्रदीप
सांगवान,
मैथ्यू
वेड,
ओडियन
स्मिथ,
रवि
श्रीनिवासन
साई
किशोर,
शिवम
मावी,
दर्शन
नालकंडे,
उर्विल
पटेल,
नूर
अहमद,
डेविड
मिलर।
English summary
IPL 2023 David Miller joins Gujarat Titans for coming matches
Source link