मध्यप्रदेश

Mp Lok Sabha Election 2024 Live Phase 1 Polling Date Bjp Vs Congress Candidates Rally News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

12:57 PM, 17-Apr-2024

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रामनवमी की बधाई दी। उन्होंने लिखा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव श्री राम नवमी की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। भगवान श्री राम सभी प्राणियों का कल्याण करें और सर्वत्र सुख, शांति और समृद्धि विद्यमान हो।

11:38 AM, 17-Apr-2024


दिग्विजय सिंह
– फोटो : अमर उजाला

मंगलवार रात सारंगपुर विधानसभा के ग्राम संडावदा में दिग्विजय सिंह जी एक सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक युवा ने अचानक मंच पर चढ़कर उनसे माइक मांगा और कहा कि सांसद ने मेरी जमीन हड़प ली, तो लोगों ने कहा, इसी वजह से मां ने आत्महत्या कर ली थी।

11:34 AM, 17-Apr-2024

दीपक सक्सेना की किरकिरी

छिंदवाड़ा की जनता को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हुए नेता दीपक सक्सेना को अमित शाह के रोड शो के दौरान धक्का देकर नीचे उतार दिया गया। पूरे छिंदवाड़ा की जनता ने बीजेपी में जाने वालों का ये अपमान अपनी आंखों से देखा है। दीपक सक्सेना जी, इसी सम्मान के लिए बीजेपी में गये थे?

10:22 AM, 17-Apr-2024

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश और प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश व प्रदेशवासियों को पावन पर्व रामनवमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने कहा कि सभी बहनों-भाइयों और भांजे-भाजियों को मामा की राम-राम। राम हमारे अस्तित्व हैं, राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे प्राण हैं, राम हमारे भगवान हैं और राम ही भारत की पहचान हैं। बिना राम के ये देश जाना नहीं जा सकता है। राम हमारे रोम-रोम में रमे हैं, राम हमारी हर सांस में बसे हैं।

रामनवमी का यह पावन अवसर, अभूतपूर्व अवसर है, भावुक करने वाला है, क्योंकि 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं। भगवान श्रीराम आप सभी का मंगल करें और कल्याण करें। क्योंकि रामराज का सपना भी अब साकार हो रहा है। सभी भाई-बहनों को राम-राम।

10:19 AM, 17-Apr-2024

भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व का प्रवास कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा कटनी व पन्ना, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 अप्रैल को प्रातः 9ः45 बजे छिंदवाड़ा जिले के चौराहे विधानसभा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रातः 10ः25 बजे बालाघाट जिले के वारासिवनी विधानसभा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रातः 11ः40 बजे डिंडोरी जिले में स्थानीय कार्यक्रम एवं रोड-शो में शामिल होंगे। डॉ. यादव जबलपुर में शाम चार बजे पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा 17 अप्रैल को कटनी एवं पन्ना प्रवास करेंगे। प्रातः 11 बजे कटनी जिले की मुड़वारा में रक्तदान शिविर में शामिल होंगे एवं शाम 4ः30 बजे पन्ना जिले के रेपुरा मंडल, मोहन्दरा मंडल एवं सिपरिया मंडल में जनसंपर्क एवं संवाद करेंगे।शाम 4ः30 बजे रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा में शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के बख्तरा और शाहगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 17 अप्रैल को छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। 

10:14 AM, 17-Apr-2024


सीएम मोहन यादव
– फोटो : सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी और जबलपुर लोकसभा में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 अप्रैल को छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी और जबलपुर लोकसभा के चुनाव प्रचार पर रहेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रातः 10:30 बजे छिंदवाड़ा लोकसभा की चौरई विधानसभा के धनोरा में सभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात बालाघाट लोकसभा की वारासिवनी विधानसभा के रामपायली के लिए रवाना होंगे। 

दोपहर 12:30 बजे रामपायली में जनसभा कर दोपहर 2:10 बजे मंडला लोकसभा के डिंडोरी विधानसभा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायं चार बजे जबलपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। डॉ. यादव सायं 4.55 बजे जबलपुर से भोपाल रवाना होंगे।

09:59 AM, 17-Apr-2024

तीसरे चरण के लिए तीसरे दिन 28 भरे नामांकन

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की सीटों पर नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को तीसरे दिन 28 अभ्यर्थियोंने नामांकन पत्र जमा किए। अब तक 50 अभ्यर्थी अपना नामांकन जमा कर चुके हैं। मंगलवार को 28 प्रत्याशियों ने 51 नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए। 12 अप्रैल से अब तक 50 अभ्यर्थियों द्वारा 78 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार, 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। सोमवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।

09:01 AM, 17-Apr-2024

MP Lok Sabha Election Live: आज इन जिलों में चुनावी प्रचार करेंगे बीजेपी नेता, शिवराज ने रामनवमी की दी बधाई

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के जिन छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है, वहां पर 17 अप्रैल की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होना है। अत: इन क्षेत्रों में 17 अप्रैल को शाम 4 बजे से ही चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह क्षेत्र छोड़ना होता है। इस हेतु सघन अभियान चलाया जाता है। प्रथम चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!