Madhya Pradesh Cricket League will be held in Gwalior | ग्वालियर में होगी मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग: भोपाल लेपर्ड्स, ग्वालियर चिता, जबलपुर लायंस, मालवा पेंथर्स, रीवा जगुआर नाम से खेलेंगी पांच टीमें – Gwalior News

ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश लीग नाम से आईपीएल की तर्ज पर टी-20 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता अब ग्वालियर में खेली जाएगी
- GDCA के उपाध्यक्ष ने ग्वालियर में की घोषणा
देश में इस समय IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी के साथ अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में MPL(मध्यप्रदेश लीग) टी-20 मैच के आधार पर खेला जाएगा। जिसमें मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, मालवा व रीवा की टीम खेलेंगी। इन टीमांे के नाम वाइल्ड लाइफ के प्रति आमजन को अवेयर करने के लिए उनके नाम पर आधारित होंगे। यह क्रिकेट प्रतियोगिता जून 2024 में शुरू होने जा रही है। यह बात GDCA (ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन) के उपाध्यक्ष व गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताई है। IPL की तर्ज पर शुरू की जा रही MPL में ग्वालियर की टीम का नाम ग्वालियर चीता होगा, जबकि भोपाल लेपर्ड्स के नाम से खेलेगी।
ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट
Source link