मध्यप्रदेश
Elderly and helpless voters cast their votes | वृद्ध और असहाय मतदाताओं ने डाला वोट: 107 वर्ष की गुंदाबाई राजपूत ने किया मतदान, कल चंदला और राजनगर में होगी वोटिंग – Panna News

पन्ना3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पन्ना में लोकसभा चुनाव अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दल ने घर-घर जाकर बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों से मतदान कराया। सोमवार को अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान संपन्न करवाया गया।
इस दौरान पात्र वृद्ध और असहाय मतदाताओं ने घर से मतदान किया।
Source link