मध्यप्रदेश
Sixth day of Shri Ram Katha in Khajuri Kalan Bhopal | खजूरी कलां भोपाल में श्रीराम कथा का छठवां दिन: पंडित शास्त्री ने राम-भरत मिलाप का सुनाया प्रसंग, परिवार में संस्कार के महत्व को समझाया – Bhopal News

भोपाल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के ग्राम खजूरी कलां में संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव के छठवें दिन हुई अमृत वर्षा का लाभ लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथा वाचक भागवत किंकर पंडित कृष्णकांत शास्त्री ने राम केवट, भरत-राम मिलाप के प्रसंग को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा पहले संस्कार ऐसे हुआ करते थे कि एक ही छत के नीचे 25 परिवार मिलकर एक साथ जीवन यापन करते थे। लेकिन आज 2 परिवार एक साथ एक छत के नीचे रहना पसंद नहीं करते, यह संस्कार का ही फर्क है।

पंडित शास्त्री ने कहा अच्छे विचार से घर को स्वर्ग बनाया जा
Source link