Notice to 35 PDS shopkeepers in Guna | गुना में 35 PDS दुकानदारों को नोटिस: समय पर नहीं खोलते दुकान; समीक्षा बैठक में न आने पर एक हफ्ते में मांगा जवाब – Guna News

दुकानदारों की बैठक लेते अधिकारी।
उचित मूल्य दुकानों के 35 विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। ई-केवाईसी कम करने और बैठक में अनुपस्थित रहने के चलते कार्रवाई की गई है। सभी से एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है।
.
बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत राघौगढ़ में बुधवार को जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी इंदु शर्मा के द्वारा अनुविभाग राघौगढ़ क्षेत्र की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों की केवाईसी, वितरण प्रणाली, सीएम हेल्पलाइन और विक्रेताओं के वेतन संबंधी समस्याओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
केवाईसी प्रक्रिया की समीक्षा में सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर संलग्न उपभोक्ताओं की शत-प्रतिशत 4 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अनुपस्थित और कम ई-केवाईसी करने वाले 35 उचित मूल्य दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।
समय पर नहीं खोलते दुकान
राशन वितरण की प्रक्रिया की समीक्षा करने पर पाया गया कि कई दुकानदार समय पर दुकानें नहीं खोलते। समय पर राशन का वितरण नहीं करते। DSO ने एक हफ्ते में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वितरण में पारदर्शिता लाने और सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए गए।
बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने, केवाईसी प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने, वितरण में सुधार लाने, शिकायतों के त्वरित निराकरण और विक्रेताओं को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने संबंध में निर्णय लिए गए। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी, उचित मूल्य दुकान संचालक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Source link