Royal style of Tiger family in STR | एसटीआर में टाइगर फैमिली का रॉयल अंदाज: पानी में मस्ती के बाद बाघिन-शावकों ने रोका रास्ता, करीब आता देख ली रिवर्स दौड़ाई जिप्सी – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मप्र के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में बाघिन मछली और उसके तीनों शावक फिर स्पॉट हुए हैं। चूरना रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को यह रॉयल फैमिली पहले पानी में मस्त उछलकूद करते दिखी। इसके बाद बाघिन मछली तीनों शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गई। धीरे-धीरे टहलते हुए बाघिन व तीनों शावक जिप्सी की ओर बढ़े। जिसे देख एक पल के लिए पर्यटकों के पसीने छूट गए। फिर शांत रहकर पर्यटक टाइगर फैमिली को देखने लगे। जिप्सी के करीब आता देख ड्राइवर ने धीरे-धीरे गाड़ी को रिवर्स कर दूर ले गया। कुछ देर बाद बीच में बाघिन और शावक ठहर गए। फिर रास्ते से दूसरी की ओर चले गए। इस पूरे रोमांचित करने वाले टाइगर फैमिली के रॉयल अंदाज को भोपाल से आए पर्यटक प्रकाश शाक्य, पंकज गुप्ता ने रविवार को कैमरे में कैद किया। जिससे एसटीआर प्रबंधन ने शेयर किया।

दो वीडियो में बाघिन व तीनों शावक जिप्सी के आगे रास्ते पर
Source link