CM जगनमोहन पर अटैक के बाद, पवन कल्याण की रैली में पथराव, बाल-बाल बचे अभिनेता

अमरावती. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में अगले महीने होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते समय रविवार को किसी ने जनसेना पार्टी के नेता और अभिनेता पवन कल्याण पर पत्थर फेंक दिया, मगर वह बाल-बाल बच गए. यह घटना गुंटूर जिले के तेनाली में हुई, जब पवन कल्याण टीडीपी-जेएसपी-बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वाराही यात्रा कर रहे थे. पत्थर जेएसपी नेता से कुछ दूरी पर गिरा. इस घटना से रैली के दौरान तनाव फैल गया.
जेएसपी कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के विजयवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान किसी के पथराव में घायल होने के एक दिन बाद हुई. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख को शनिवार को अजित सिंह नगर इलाके में एक पत्थर से चोट लगने के बाद उनकी बाईं भौंह पर चोट लग गई.
डॉक्टरों ने तुरंत उनका प्राथमिक उपचार किया. मुख्यमंत्री “मेमंथा सिद्धम यात्रा” पर हैं. वह जब लोगों का अभिवादन करने के लिए एक बस पर खड़े थे, उसी समय हमला हुआ. जगन मोहन रेड्डी के बगल में खड़े विजयवाड़ा पश्चिम के विधायक वेल्लमपल्ली श्रीनिवास राव की भी बाईं आंख में चोट लग गई. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री जब अपनी बस यात्रा के दौरान सिंह नगर के विवेकानंद स्कूल सेंटर में भीड़ का अभिवादन कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें पत्थर लगा.’
बयान में बताया गया कि चिकित्सक की सलाह के बाद उन्हें विजयवाड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है जिसके बाद वह देर रात करीब साढ़े 12 बजे एनटीआर जिले में केसरपल्ले में अपने रात्रि विश्राम स्थल लौट आए. विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त कांति रतन टाटा ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को चुनाव होने हैं.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pawan Kalyan, Visakhapatnam
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 23:54 IST
Source link