स्पोर्ट्स/फिल्मी

GT vs DC: मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, पावरप्ले में पांच विकेट गंवाकर दिल्ली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड | IPL 2023 GT vs DC Mohammed Shami strikes four wickets in powerplay against Delhi Capitals

Gujarat Titans vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Mohammed Shami


Delhi
Capitals
IPL
2023:

मौजूदा
चैंपियन
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
मंगलवार
को
दिल्ली
कैपिटल्स
के
बल्लेबाज
एक
बार
फिर
संघर्ष
करते
नजर

रहे
हैं।
दिल्ली
की
बल्लेबाजी
इस
सीजन
बेहद
खराब
रही
है।
हर
मुकाबले
के
साथ
टीम
की
बल्लेबाजी
और
भी
बुरी
होती
जा
रही
है।


दिल्ली
ने
जीता
टॉस:

गुजरात
के
खिलाफ
दिल्ली
कैपिटल्स
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
का
फैसला
किया।
गुजरात
के
खिलाफ
डेविड
वॉर्नर
के
इस
फैसले
ने
सभी
को
हैरान
करने
का
काम
किया
है।
अहमदाबाद
की
इस
पिच
पर
पहले
गेंदबाजी
करना
फायदेमंद
माना
जा
रहा
था,
जैसा
गुजरात
के
गेंदबाजों
ने
यहां
कर
के
दिखाया
है।


मोहम्मद
शमी
ने
झटके
चार
विकेट:

दिल्ली
के
खिलाफ
मोहम्मद
शमी
ने
कमाल
की
गेंदबाजी
की।
अपने
चार
ओवर
के
स्पेल
में
उन्होंने
महज
11
रन
खर्च
कर
चार
विकेट
झटकने
का
काम
किया।
आईपीएल
इतिहास
के
सबसे
बेहतरीन
स्पेल
में
से
मोहम्मद
शमी
का
यह
स्पेल
रहा
है।
मोहम्मद
शमी
ने
आईपीएल
में
सबसे
अधिक
21
विकेट
हासिल
कर
लिए
हैं।


दिल्ली
ने
बनाया
शर्मनाक
रिकॉर्ड:

इस
सीजन
खराब
फॉर्म
से
गुजरने
वाली
दिल्ली
की
टीम
ने
एक
और
शर्मनाक
रिकॉर्ड
अपने
नाम
कर
लिया
है।
दिल्ली
इस
सीजन
पहली
ऐसी
टीम
बन
गई
है
जिसने
पावरप्ले
में
ही
पांच
विकेट
गंवा
दिए
हैं।
इससे
पहले
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
किसी
भी
टीम
ने
इतने
खराब
खेल
का
प्रदर्शन
नहीं
किया
था।


पहले
ही
गेंद
पर
मिला
विकेट:

गुजरात
के
लिए
गेंदबाजी
की
शुरुआत
मोहम्मद
शमी
ने
की।
मोहम्मद
शमी
ने
पहले
ओवर
की
पहली
ही
गेंद
पर
विकेट
झटकने
का
काम
किया।
मोहम्मद
शमी
ने
फिलिप
सॉल्ट
को
मैच
की
पहली
ही
गेंद
पर
कैच
आउट
करा
कर
पवेलियन
भेज
दिया।
दिल्ली
की
तरफ
से
विकेट
गिरने
का
सिलसिला
यही
से
चालू
हो
गया।


डेविड
वॉर्नर
रन
आउट:

अगले
ही
ओवर
में
दिल्ली
कैपिटल्स
के
कप्तान
डेविड
वॉर्नर
रन
आउट
हो
गए।
प्रियम
गर्ग
ने
शॉर्ट
मिड-विकेट
पर
शॉट
खेलकर
रन
लेने
का
प्रयास
किया।
लेकिन
वह
आधी
पिच
से
वापस
लौट
आए।
डेविड
वॉर्नर
काफी
आगे
तक

गए
थे,
जिसके
बाद
वह
रन
आउट
होकर
वापस
पवेलियन
लौट
गए।

LSG vs RCB: लखनऊ की हार के लिए खिलाड़ी नहीं कोच जिम्मेदार, टीम के फैसले पर दिग्गज ने जताई हैरानीLSG
vs
RCB:
लखनऊ
की
हार
के
लिए
खिलाड़ी
नहीं
कोच
जिम्मेदार,
टीम
के
फैसले
पर
दिग्गज
ने
जताई
हैरानी


गुजरात
टाइटंस:

ऋद्धिमान
साहा
(विकेटकीपर),
अभिनव
मनोहर,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
विजय
शंकर,
डेविड
मिलर,
राहुल
तेवतिया,
राशिद
खान,
नूर
अहमद,
मोहम्मद
शमी,
मोहित
शर्मा,
जोशुआ
लिटिल।


दिल्ली
कैपिटल्स:

डेविड
वॉर्नर
(कप्तान),
फिलिप
सॉल्ट
(विकेटकीपर),
मनीष
पांडे,
राइली
रूसो,
प्रियम
गर्ग,
अक्षर
पटेल,
रिपल
पटेल,
अमन
हकीम
खान,
कुलदीप
यादव,
एनरिक
नॉर्त्जे,
ईशांत
शर्मा।

Recommended
Video

IPL
2023:
Gautam
Gambhir
ने
Virat
की
पहली
Century
पर
किया
था
ये
दिल
जीतने
वाला
काम
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 GT vs DC Mohammed Shami strikes four wickets in powerplay against Delhi Capitals


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!