Video of miscreants firing at a tea operator | टी संचालक पर फायरिंग करते बदमाशों का, VIDEO: चाय के पैसे मांगने पर बदमाशों से हुआ था विवाद, बदला लेने चलाई गोलियां – Gwalior News

CCTV कैमरे में टी संचालक पर कट्टे से फायरिंग करता नकाबपोश बदमाश
ग्वालियर में दो दिन पहले हुए विवाद का बदला लेने के लिए चाय की दुकान के संचालक पर फायरिंग करते दो नकाबपोश बदमाशों का CCTV फुटेज सामने आया है, सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दोनों नकाबपोश बदमाश कैफे में आते हैं और कमर से कट्टा और पिस्टल निकालकर
.
घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र मंगलवार शाम की है। घटना के बाद संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पहुंचा था और जांच-पड़ताल के बाद संचालक की शिकायत पर दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले रविवार 9 जून को विकास भदौरिया अपनी चाय की दुकान पर बैठा था तभी अनु शर्मा अपने साथी शिवम बाजपेई के साथ दुकान पर आया था और चाय पीने के लिए मांगी थी क्योंकि विकास भदौरी अपनी चाय के दुकान पर पहले पैसे लेकर टोकन देते हैं उसके बाद ही ग्राहकों को चाय सर्वे करते हैं। जब संचालक विकास भदोरिया ने दोनों युवकों से चाय लेने के लिए पैसे देकर टोकन देने के लिए कहा तो वह उसे झगड़ पड़े और गली-गल करने लगे इतना ही नहीं दोनों हीरो कौन है दुकान की एक प्लेट भी तोड़ दी लेकिन संचालक विकास भदौरिया ने बात को वही रफत कर दिया इसके बाद दोनों ही बदमाश देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए थे, और इस विवाद का बदला लेने के लिए वह मंगलवार शाम 7:30 बजे मुंह पर तापी बांधकर दुकान के अंदर पहुंचे और कमर से इकट्ठा पिस्तौल निकाल कर संचालक विकास भदौरिया पर फायरिंग कर दी थी। घटना के बाद संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पहुंचा जहां जांच पाताल के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
गोला का मंदिर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो बदमाशों द्वारा एक चाय की दुकान के संचालक पर फायरिंग की गई है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था जहां संचालक की शिकायत पर दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों का एक CCTV फुटेज भी मिला है जिसमें बदमाश फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल दोनों ही बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link