आजकल इस बिजनेस की है हाई डिमांड! कम लागत में कमाएं मोटा मुनाफा – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
कार वॉशिंग के बिजनेस को आप भीड़भाड़ से थोड़ा दूर अच्छी लोकेशन देखकर शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस शुरू करने के कुछ ही दिनों में आप लागत को रिकवर कर सकते हैं.
कार वॉशिंग के बिजनेस से होने वाली ज्यादातर कमाई पर आपका मुनाफा ही होगा.
नई दिल्ली. अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपको कोई अच्छा आईडिया नहीं मिल रहा है तो हम यहां आपको एक जबरदस्त कमाई वाले बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसे शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कम लागत में बंपर कमाई वाला यह बिजनेस कार वॉशिंग का बिजनेस है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं.
अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग इस तरह के बिजनेस करने से कतराते हैं और इसे रोडसाइड का बिजनेस मानते हैं. लेकिन पैसे कमाने के लिए इसी तरह के बिजनेस आइडिया सफल होते हैं जिनमें आपको बहुत कम पूंजी लगानी पड़ती है और उससे होने वाली अधिकतर कमाई आपका मुनाफा होती है. आइए जानते हैं कार वाशिंग का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Business Idea: इस बिजनेस होगी बंपर कमाई, मार्केट में कभी खत्म नहीं होती डिमांड
कैसे करें बिजनेस की शुरूआत?
इस बिजनेस के लिए आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत पड़ती है. जिनमें कार वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर और वॉशिंग का सामान जिसमें शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश आदि चीजें शामिल होंगी. इन सब चीजों के लिए आपको एक बार 25 से 30 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे. इस राशि को आप बिजनेस शुरू करने के कुछ ही दिनों में रिकवर कर सकते हैं.
इस तरह की लोकेशन रहेगी बेस्ट
इस बिजनेस को आप भीड़भाड़ से थोड़ा दूर लेकिन किसी मेन रोड पर शुरू कर सकते हैं. इससे आपको गाड़ियों को पार्क करने की दिक्कत नहीं होगी और आपके पास कस्टमर्स भी ज्यादा आएंगे. इस बिजनेस को किसी कार रिपेयरिंग की शॉप के नजदीक खोलना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि जब रिपेयरिंग की शॉप पर लोग आएंगे तो वे कार वाशिंग के लिए कहीं दूर जाने की बजाय आपके पास ही आएंगे. वहीं वाशिंग के साथ-साथ आप अपनी शॉप पर एक मैकेनिक भी हायर कर सकते हैं जो गाड़ियों में आने वाली छोटी-मोटी दिक्कतों को दूर कर दे.
कितना होगा मुनाफा?
कार वॉशिंग के बिजनेस से होने वाली ज्यादातर कमाई पर आपका मुनाफा ही होगा. क्योंकि इस बिजनेस को एक बार शुरू करने के बाद इसमें ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते हैं. सभी शहरों में कार वॉशिंग के लिए अलग-अलग चार्ज किया जाता है. एक कार वॉश करने के लिए 150-450 रुपये तक चार्ज किए जाते हैं. यह आप अपने शहर में चलने वाले भाव और गाड़ी के अनुसार तय कर सकते हैं. इस तरह अगर हर दिन आपके पास 8-10 गाड़ियां वाशिंग के लिए आती है तो आपकी 1500 से 3500 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Money Making Tips, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 10:59 IST
Source link