A woman fell unconscious in Dheerendra Shastri’s story | धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में बेहोश होकर गिरी महिला: मौत, विपतपुरा गांव से परिवार के साथ आई थी – Narsinghpur News

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से लगे नवलगांव में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने गई एक वृद्धा की पंडाल में भीड़ के दौरान हालत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसे परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
.
ग्राम विपतपुरा निवासी सुशीला पति अमर विश्वकर्मा 70 वर्ष भी दोपहर में परिजनों के साथ कथा पंडाल में गई थी, जो कुछ देर वहां बैठने के बाद अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिला प्रशासन ने नवलगांव में कथा स्थल पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य अमले तैनात किया है। साथ ही यहां पर बेस लाइन अस्पताल बनवाया है। कई एंबुलेंस को यहां लगाया गया है, ताकि लोगों को त्वरित इलाज मिल सके। लेकिन गर्मी के कारण कई स्वास्थ्य कर्मचारी भी बीमार हो रहे हैं।
बताया गया कि अब तक करीब 5 कर्मचारियों की हालत बिगड़ चुकी है जो अधिक गर्मी, लू की चपेट में आ चुके हैं। वहीं कथा में आ रहे अन्य लोग जो बीमार हो रहे हैं, उन्हें भीड़ के कारण दम तोड़ रहीं व्यवस्थाओं की वजह से बेस लाइन अस्पताल तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है।
एसडीएम बोले- हीट स्ट्रोक से हुई महिला की मौत
इस मामले में एसडीएम मणिंद्र कुमार सिंह वृद्धा की मौत की वजह हीट स्ट्रोक बताई जा रही है। वैसे पीएम कराया है, उसकी रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।
नवलगांव में चली रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा
ग्राम नवलगांव में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। जिससे यहां कथा सुनने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ पहुंच रही हैं। लेकिन गर्मी को देखते हुए पंडाल में पर्याप्त मात्रा में कूलर-पंखे नहीं लगे हैं जिससे गर्मी के कारण लोगों की हालत खराब हो रही है।

Source link