तैयारी छोड़िए…10वीं और 12वीं में स्कूल तक नहीं गईं, सेल्फ स्टडी के दम पर गीता बनीं सब इंस्पेक्टर

नरेश पारीक/चूरू : सच ही कहा गया है कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती है बस जरूरत है तो शिद्दत से मेहनत करने की फिर चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों और इसी बात को चरितार्थ कर दिखाया है एक साधारण से परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस बेटी ने.
अनूपगढ़ के एक छोटे से गांव की गीता बिश्नोई…जिनके संघर्ष से लेकर सफलता तक की कहानी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक, युवतियों के लिए मिसाल है. अनूपगढ़ के खमीशा गांव निवासी गीता बिश्नोई जिन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर अपने पहले ही प्रयास में सब इंस्पेक्टर का एग्जाम पास कर ये साबित कर दिया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती. जी हां चूरू के कोतवाली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर गीता बिश्नोई जिनकी प्रेरणादायी कहानी भले ही फिल्मी लगे लेकिन इनका संघर्ष वास्तविक था.
यह भी पढ़ें : यहां चाय पीने पर हाथों में लग जाएगी हथकड़ी, वेटर नहीं हवलदार पिलाएंगे आपको चाय
5 किलोमीटर पैदल चलकर जाती थी सरकारी स्कूल
गीता बताती हैं कि उनके गांव में पांचवी क्लॉस तक स्कूल था. छठी क्लॉस से लेकर आठवी क्लॉस तक की पढ़ाई उन्होंने अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर सरकारी स्कूल से की है. वह प्रतिदिन पैदल जाती थी. बिश्नोई बताती हैं उनके पिता एक साधारण किसान हैं और मां हाउस वाइफ. पांच भाई-बहनों में वह दो भाइयों से छोटी है. बिश्नोई बताती हैं आठवी क्लॉस तक उनकी पढ़ाई अनवरत जारी थी लेकिन बाद में परिवार पर ऐसा संकट आया कि उनके लिए निर्बाध रूप से पढ़ाई जारी रखना किसी चुनौती से कम नही था.
2019 में गीता ने हासिल की थी सफलता
माता, पिता हमेशा हौसला बढ़ाते और कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करते जिसके बाद उन्होंने रेगुलर न जाकर प्राइवेट दसवीं और 12 वी पास की और ग्रेजुएशन किया और साल 2018 में एसआई का एग्जाम दिया और साल 2019 में आए परिणाम में उन्होंने सफलता हासिल की. गीता की सफलता इसलिए भी खास थी की इन्होंने बिना कोचिंग सेल्फ स्टडी के दम पर ये सफलता हासिल की और ट्रेनिग के बाद 2022 में उन्हें पोस्टिंग मिली.
यह भी पढ़ें : इस पौधे की पत्तियों को दूध में डालकर करें सेवन, पूरी उम्र रहेंगे जवान, घर पर ही लगा सकते हैं पौधा
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Rajasthan police, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 15:01 IST
Source link