बुजुर्ग महिला श्रद्धालु को घंटो साथ लेकर घूमी उज्जैन पुलिस:परिजनों के मिलने तक रखा अपने पास, महाराष्ट्र और जबलपुर के गुमशुदा बुजुर्ग को मिलवाया परिजनों से

उज्जैन शहर में महाकाल मंदिर दर्शन करने आई एक बुजुर्ग महिला को परिवार से मिलवा दिया। महिला का रो-रो कर बुरा हाल था। इसी तरह महाराष्ट्र के एक अन्य श्रद्धालु भी परिवार से बिछड़ गए थे। पुलिस ने दोनों ही मामलों में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को अपने परिजनों से मिलवाकर परिजन के सुपुर्द किया है। थाना महाकाल पुलिस ने जबलपुर व महाराष्ट्र से महाकाल मंदिर दर्शन करने आए गुम हुए दो दर्शनार्थियों के परिजनों को खोजकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया है। ख़ास बात ये की दोनो श्रद्धालु बुजुर्ग थे और परिवार के मोबाइल नंबर पता कुछ नहीं बता पा रहे थे। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया की बड़ी संख्या में भक्त महाकाल मंदिर सहित अन्य अन्य मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचते है। ऐसे में बुजुर्ग, बच्चे या मानसिक रूप से कमजोर लोगों के जेब में पता मोबाइल नंबर लिख कर रखना चाहिए, हालाँकि महाकाल थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बुजुर्ग अपने परिजनों से मिलवा दिया है। परिजनों की याद में रोती रही बुजुर्ग महिला, पुलिस ने सहारा दिया – शुक्रवार को सुबह 10 बजे थाने पर अनुसुईया बाई पति अनोखेलाल सेन उम्र 72 साल निवासी बरगी कालोनी जबलपुर ने बताया कि मैं मेरे परिवार से तीन चार घंटे से रामघाट के पास बिछड़ गई हूं। बुजुर्ग महिला के पास परिजनो के कोई नंबर नही था, महाकाल पुलिस टीम ने महिला अनुसुईया के सबंध में कंट्रोल रुम व मंदिर चौकी व सोशल मीडिया पर महिला के परिजनों के बिछडने की जानकारी शेयर की गई बाद जिसके बाद महाकाल थाने के ASI चंद्रभान सिंह महिला को लेकर रामघाट गये जहां रामघाट पुलिस चौकी से संबंधित महिला के परिजन के संबंध में अनाउंसमेंट कराया गया। कुछ देर बाद उनके परिजन उपस्थित हुए जिन्हें बुजुर्ग महिला से मिलवा दिया गया। महाराष्ट्र के बुजुर्ग की भी मिलाया- शुक्रवार को सुबह 8.45 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन की कतार में अशोक खांडेकर उम्र 54 साल नि. तुरसार रोड भंडारा महाराष्ट्र अपने परिजनों से बिछड़ गये थे,जिस पर से थाना महाकाल पुलिस को डायल 100 पर एफ.आर.वी 07 पर अर्पण जोशी ने सूचना दी कि एक व्यक्ति मानसिक रुप से कमजोर है जो चारधाम के पास परेशान होकर खड़ा है, सूचना पर उक्त व्यक्ति को थाना महाकाल पर लाया गया व ASI चंद्रभान सिंह द्वारा बातचीत कर उसका नाम, पता पुछा वह परिजन के मोबाइल नं. नही बता पा रहा तथा नाम, पते की दी गई जानकारी के आधार पर संबंधित गांव के पुलिस स्टेशन से संपर्क कर परिजन के नंबर लिये। जिसके बाद परिजन द्वारा थाने पर दिये गये नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
Source link