देश/विदेश
Vikram Samvat 2080: राजस्थान में निकली ऐतिहासिक रैली, 3000 बाइक से 51 KM का सफर किया तय, PHOTOS

रैली में एम्बुलेंस, फायर एण्ड सेफ्टी और पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा. रैली में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए मोटरसाइकिल के आगे और पीछे 21-21 गाड़ियां चलती रही. इस रैली पर 10 ड्रोन और 10 वीडियो कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी गई. इस रैली में लगभग 3000 से अधिक मोटरसाइकिले देखी गई. यह रैली 51 किलोमीटर की यात्रा तय करके श्री कालका माता मंदिर डोबडी सांवलदास पहुंची.
Source link