अजब गजब

Maruti Suzuki की सभी कारें अब मिलेंगी महंगी, Grand Vitara का दाम ₹62,000 बढ़ाया, जानें डिटेल

Photo:FILE मारुति सुजुकी

Maruti Suzuki Car Price Hike: अगर आप भी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है। कंपनी अपने सभी मॉडल्स की कारों की कीमत 8 अप्रैल से बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने कहा कि बढ़ती लागत, ऑपरेशनल खर्चे, रेगूलेटरी बदलावों और नए फीचर्स जोड़ने जैसे कई कारण हैं, जिनके चलते कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।

62,000 रुपये महंगी हुई ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara ) की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। इस कार की कीमत में 62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, ईको (Eeco) के दाम 22,500 रुपये तक बढ़ा दिये गए हैं। इसके अलावा, वैगन-आर (Wagon-R) की कीमत में 14,000 रुपये, अर्टिगा (Ertiga) की कीमत में 12,500 रुपये, एक्सएल6 (xL6) की कीमत में 12,500 रुपये, डिजायर टूर एस (Dzire Tour S) की कीमत में 3,000 रुपये और फ्रोंक्स (Fronx) की कीमत में 2500 रुपये का इजाफा किया गया है।

इससे पहले भी बढ़ाए दाम

कंपनी ने कहा है कि अतिरिक्त लागतों का पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं पड़े, इसके लिए वह काम कर रही है। 17 मार्च को कंपनी ने अप्रैल 2025 से कीमतों में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इससे पहले जनवरी और फरवरी में भी कीमतें बढ़ाई गई थीं। जनवरी 2025 में 4 फीसदी बढ़ोतरी लागू की गई थी। इसके बाद फरवरी में कुछ मॉडल्स में 1500 रुपये से 32,500 रुपये तक की प्राइस हाइक की गई थी।

Latest Business News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!