मध्यप्रदेश

Power cut in many areas of Shivpuri district | शिवपुरी जिले के कई इलाकों में बिजली कटौती: अलग-अलग समय पर बंद होगी सप्लाई, खबर में पढ़ें जानकारी – Shivpuri News


शिवपुरी में आज बिजली उपकरणों का मेंटेनेंस का किया जाना है जिसके चलते जिले के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।

.

होमगार्ड बिजली फीडर से जुड़े जवाहर कॉलोनी फीडर, इमामबाडा फीडर और फतेहपुर फीडर तथा फूड पार्क फीडर अंतर्गत आने वाले फीडरों पर सप्लाई बंद रहेगी।

बाणगंगा बिजली सब स्टेशन से जुड़े जवाहर कॉलोनी फीडर, इमामबाडा फीडर के बंद रहने से सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम रोड, हवाई पटटी, महल सराय, जवाहर कालॉनी, अम्बेडकर कालोनी, पी.एस.क्यू लाईन, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, महल सराय, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोर्ट, इमामबाडा, जवाहर कालोनी के आस पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

इसी प्रकार फतेहपुर फीडर तथा फूड पार्क फीडर अंतर्गत आने वाले फीडरों के बंद रहने से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक फतेहपुर, मनियर, लालमाटी, गणेश कालोनी, माधव नगर, गयात्री कालोनी, हनुमान कालोनी, पोहरी रोड़, न्यू बस स्टैंड, श्री राम कालोनी, सिटी सेन्टर, एस.पी. कोठी के पीछे, अमर विहार कॉलोनी, करन सिंह आरा मशीन, धाकड मोहल्ला, पुलिस लाइन कंट्रोल रूम, इन्ड्रस्टियल एरिया बडौदी बड़ा गांव का क्षेत्र, फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र, राइन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास, मास्टर फूड कालोनी, नवाव सहाब रोड, राघवेन्द्र नगर, खन्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कॉलोनी, आरा मशीन के पास, मनियर पार्क के पास, वर्मा कॉलोनी, विजयपुरम संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

इसके अतिरिक्त पिछोर बिजली सब स्टेशन से निकलने वाली 33/11 केवी फीडर की लाइनों का मेंटेनेंस कार्य किए जाने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

सप्लाई बंद रहने से कोर्ट फीडर व वाटर वर्क्स (सिटी) अंतर्गत शिवपुरी रोड, रन्नौद रोड, बस स्टैंड, तहसील मोहल्ला, बड़ा बाजार, गणेश चौक, पाठक मोहल्ला, चांदनी चौक, राजा महादेव, खटकियाना मोहल्ला, रेंज मार्केट, नई बस्ती, संकट मोचन कॉलोनी, नगरिया कॉलोनी, ठाकुर बाबा कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!