IPL 2023 CSK VS GT: चेन्नई की हार का कारण बना 19वां ओवर | IPL 2023 CSK VS GT: Chennai Super Kings defeat against Gujarat Titans big reason is 19th over

CSK VS GT: आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स एक समय मैच में वापसी कर चुकी थी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला हार गई और इसका बड़ा कारण 19वां ओवर साबित हुआ।
Cricket
lekhaka-Ashok kumar sharma

चेन्नई
सुपर
किंग्स
आइपीएल-2023
का
पहला
मुकाबला
क्यों
हार
गयी
?
कमजोर
गेंदबाजी
उसकी
हार
का
सबसे
बड़ा
कारण
बनी।
जिस
दीपक
चाहर
पर
धोनी
उम्मीद
टिकाये
बैठे
थे
वे
रंग
जमा
नहीं
सके।
उन्होंने
19वें
ओवर
में
15
रन
लुटा
दिये
जिससे
चेन्नई
के
हाथ
से
मैच
फिसल
गया।
पावर
प्ले
के
पहले
छह
ओवरों
में
गुजरात
ने
65
रन
ठोक
दिये
थे।
विकेट
भी
ही
गिरा
था
सिर्फ
एक।
यानी
गुजरात
ने
तेज
शुरुआत
की।
पावर
प्ले
और
डेथ
ओवरों
में
चेन्नई
के
गेंदबाज
फेल
रहे
जिससे
गुजरात
टाइटंस
को
धुआंधार
रन
बनाने
का
मौका
मिल
गया।
ऐसे
मौके
पर
ड्योन
ब्रावो
की
कमी
शिद्दत
से
महसूस
हुई।
वे
डेथ
ओवरों
में
अपनी
स्लोअर
गेंदों
से
न
केवल
रन
रोकते
थे
बल्कि
विकेट
भी
निकालते
थे।
लेकिन
अब
वे
सीएसके
के
बॉलिंग
कोच
बन
गये
हैं।
दीपक
चाहर
के
19वें
ओवर
ने
तय
कर
दी
हार
गुजरात
को
को
अंतिम
दो
ओवरों
में
23
रन
बनाने
थे।
मैच
चेन्नई
की
तरफ
झुका
हुआ
था।
ऐसे
अहम
मोड़
पर
कसी
हुई
गेंदबाजी
की
जरूरत
थी।
19वां
ओवर
दीपक
चाहर
फेंकने
आये।
लेकिन
वे
उम्मीद
पर
खरे
नहीं
उतरे।
राशिद
खान
जैसे
पुछल्ले
बल्लेबाज
ने
दीपक
चाहर
की
बखिया
उधेड़
दी।
राशिद
खान
ने
उन
पर
एक
छक्का
और
एक
चौका
जड़
दिया।
जब
एक-एक
रन
कीमती
था
तब
चाहर
ने
लेग
स्टंप
पर
गेंद
डाल
कर
लेगबाई
के
चार
रन
तोहफे
में
दे
दिये।
उनके
ओवर
में
15
रन
बनने
के
कारण
गुजरात
के
लिए
अंतिम
ओवर
का
लक्ष्य
(8
रन)
आसान
हो
गया।
लगता
है
दीपक
चाहर
चोट
के
बाद
लय
में
नहीं
आ
पाये
हैं।
मुख्य
तेज
गेंदबाज
होते
हुए
भी
चाहर
पावर
प्ले
में
विकेट
नहीं
निकाल
सके।
उन्होंने
चार
ओवर
में
29
रन
खर्च
किये
और
कोई
विकेट
भी
नहीं
मिला।
16वें
से
18वें
ओवर
तक
चेन्नई
मैच
में
बना
हुआ
था
दीपक
चाहर
का
19वां
ओवर
इसलिए
हार
का
कारण
बना
क्यों
कि
इसके
पहले
के
तीन
ओवरों
में
गुजरात
रनों
के
लिए
संघर्ष
कर
रहा
था।
सेंटेनर
के
16वें
ओवर
में
7
रन
बने,
चाहर
के
17वें
ओवर
में
4
रन
बने,
राजवर्धन
हंगारगेकर
के
18वें
वर
में
7
रन
बने
थे।
अभी
तक
चेन्नई
की
गेंदबाजी
ठीक
चल
रही
थी।
अगर
चाहर
ने
19वां
ओवर
भी
किफायती
फेंका
होता
तो
अंतिम
ओवर
में
गुजरात
के
सामने
जीत
के
लिए
बड़ा
टारगेट
होता।
फिर
तो
नतीजा
कुछ
भी
हो
सकता
था।
इम्पैक्ट
प्लेयर
का
फैसला
भी
सटीक
नहीं
इम्पैक्ट
प्लेयर
का
फैसला
भी
चेन्नई
के
लिए
सही
साबित
नहीं
हुआ।
तुषार
देशपांडे
ने
इम्पैक्ट
प्लेयर
के
रूप
में
अंबाती
रायडू
को
रिप्लेस
किया
था।
तुषार
देशपांडे
की
तेज
गेंदबाजी
बिल्कुल
नहीं
जम
पायी।
उन्होंने
3.2
ओवर
में
51
रन
लुटा
दिये
और
एक
विकेट
लिया।
चेन्नई
के
पास
कोई
ऐसा
गेंदबाज
नहीं
था
जो
गुजरात
के
बल्लेबजों
पर
अंकुश
लगा
सके।
पता
नहीं
क्यों
धोनी
ने
मोइन
अली
का
उपयोग
नहीं
किया।
स्पिनर
के
रूप
में
रवीन्द्र
जडेजा
और
मिचेल
सेंटेनर
की
गेंदबाजी
भी
औसत
रही।
सेंटेनर
ने
चार
ओवरों
में
32
रन
दिये
तो
जडेजा
ने
28
रन।
हालांकि
जडेजा
ने
हार्दिक
को
सस्ते
में
जरूर
आउट
किया
था।
हार्दिक
का
विकेट
गिरने
के
बाद
चेन्नई,
गुजरात
पर
शिकंजा
नहीं
कस
सका।
कमजोर
गेंदबाजी
के
कारण
178
के
स्कोर
की
रक्षा
नहीं
2022
में
भी
चेन्नई
की
हार
की
मुख्य
वजह
कमजोर
गेंदबाजी
रही
थी।
पिछले
साल
दीपक
चाहर
चोट
के
कारण
नहीं
खेल
सके
थे।
इस
साल
मुकेश
चौधरी
चोट
के
कारण
पहला
मैच
नहीं
खेल
सके।
2023
के
पहले
मैच
में
चेन्नई
की
गेंदबाजी
बिखरी
हुई
नजर
आयी।
178
का
स्कोर
कोई
कम
नहीं
था।
बल्कि
कहें
तो
एक
चुनौतीपूर्णस्कोर
था।
अगर
गेंदबाजी
धारदार
होती
तो
इस
टोटल
को
डिफेंड
किया
जा
सकता
था।
अब
चेन्नई
का
अगला
मैच
3
अप्रैल
को
लखनऊ
से
है।
इस
मुकाबले
के
लिए
महेन्द्र
सिंह
धोनी
को
नये
बॉलिंग
कम्बिनेशन
पर
गौर
करना
होगा।
इम्पैक्ट
प्लेयर
रूल
से
किसी
को
फायदा
किसी
को
नुकसान
इस
साल
आइपीएल
में
इम्पैक्ट
प्लेयर
का
रूल,
हार
जीत
का
बड़ा
कारण
बनेगा।
जैसे
पहले
मैच
में
ही
इस
रूल
से
चेन्नई
को
जहां
नुकसान
हुआ
वहीं
गुजरात
को
फायदा
मिला।
गुजरात
की
तरफ
से
साई
सुदर्शन
ने
इम्पैक्ट
प्लेयर
के
रूप
में
घायल
केन
विलियमसन
को
रिप्लेस
किया
था।
गुजरात
के
लिए
यह
बदलाव
फायदेमंद
साबित
हुआ।
सुदर्शन
वन
डाउन
खेलने
आये
और
शुभमन
गिल
के
साथ
35
गेंदों
पर
53
रनों
की
साझेदारी
कर
दी।
इस
साझेदारी
से
गुजरात
ने
मैच
में
स्थिति
मजबूत
कर
ली।
गिल
और
सुदर्शन
के
बीच
53
रनों
की
ये
पार्टरनरशिप
मैच
की
सबसे
बड़ी
साझेदारी
रही।
सुदर्शन
ने
17
गेंदों
पर
22
रन
बनाये।
English summary
IPL 2023 CSK VS GT: Chennai Super Kings defeat against Gujarat Titans big reason is 19th over
Source link