Befriended in train, raped a girl at Sagar station | ट्रेन में हुई दोस्ती,सागर स्टेशन पर युवती से किया दुष्कर्म: यात्री शौचालय में जबरदस्ती किया गलत काम, पीड़िता को दिए मोबाइल नंबर से पकड़ाया आरोपी – Sagar News

[ad_1]
सागर50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी।
सागर जीआरपी ने अपहरण और दुष्कर्म के दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद जीआरपी ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। रेल डीएसपी सारिका पांडे ने बताया कि 6 अप्रैल को दमोह निवासी पीड़िता ने जीआरपी सागर में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि वह 6 अप्रैल को दमोह से जबलपुर निजी काम से गई थी। काम पूरा कर रात में जबलपुर रेलवे स्टेशन से दयोदय एक्सप्रेस में सवार होकर दमोह के लिए रवाना हुई। लेकिन नींद लगने के कारण वह दमोह स्टेशन पर नहीं उतर पाई। इसी दौरान रास्ते में एक युवक से पहचान हुई। बातचीत के दौरान युवक ने अपना नाम ईश्वर निवासी सीहोर होना बताया। साथ ही पीड़िता को अपना मोबाइल नंबर दिया। सागर स्टेशन ट्रेन पहुंची तो पीड़िता उतर गई और वापस दमोह जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन का इंतजार करने लगी। आरोपी भी स्टेशन पर उतर गया था।
इसी दौरान पीड़िता प्लेटफॉर्म पर बने शौचालय में बाथरूम के लिए
Source link