मध्यप्रदेश
Bike rider injured by banned Chinese door | प्रतिबंधित चाइनीज डोर से बाइक सवार घायल: गला कटने से लगे 4 टांके, बस स्टैंड से रामनगर जाने के दौरान हादसा

देवास3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के एबी रोड पर शनिवार को चाइनीज डोर से दो पहिया वाहन चालक तुषार तालरेजा का गला कट गया। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उनके गले में चार टांके आए हैं। वहीं उनकी उंगली में भी चोट आई है।
तुषार ने बताया कि मैं बस स्टैंड से रामनगर जा रहा था। इसी
Source link