7 flying squads will keep an eye on 19 examination centers in the district | 7 उड़नदस्ते जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर रखेंगे नजर: हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन – Mauganj News

मऊगंज जिले में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने विशेष व्यवस्था की है। उन्होंने 7 उड़नदस्ता दलों का गठन किया है, जो जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे।
.
कलेक्टर के आदेशानुसार, मऊगंज तहसील में तहसीलदार सौरभ मरावी और बीआरसी शिवकुमार रजक को 4 परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, नायब तहसीलदार श्यामलाल मोंगरे और राजस्व निरीक्षक नीलेंद्र सिंह को 2 केंद्रों की निगरानी का काम सौंपा गया है।
देवतालाब और नईगढ़ी क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्यामलाल मोंगरे और प्राचार्य अशोक कुमार मिश्र 4 परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे। नईगढ़ी में तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी और बीआरसी रामकुमार सिंह को 4 केंद्रों की जिम्मेदारी मिली है।
हनुमना क्षेत्र में तीन अलग-अलग दल बनाए गए हैं। पहले दल में तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका और राजस्व निरीक्षक प्रेमसागर वैश्य को 3 केंद्र, दूसरे में नायब तहसीलदार बैसाखू राम प्रजापति और राजस्व निरीक्षक नीरज शुक्ला को 3 केंद्र, तथा तीसरे दल में बीआरसी लक्ष्मणधर द्विवेदी और शिक्षक डॉ. जयशंकर प्रसाद गौतम को 3 केंद्रों की निगरानी सौंपी गई है।
Source link