INSIDE STORY OF UP POLICE PAPER LEAK CASE | UP पुलिस पेपर लीक कांड की INSIDE स्टोरी: एमपी से हरियाणा तक 4 जगह पढ़वाया गया पेपर, सरकारी नौकरी का झांसा देकर रची पूरी साजिश – Meerut News

मेरठ10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फोटो रवि अत्री की है जिसे एसटीएफ ने जेवर से अरेस्ट किया है
यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड रवि अत्री अब पुलिस की गिरफ्त में है। पेपरलीक कराने में माहिर रवि पहले भी कई कांपटेटिव एग्जाम के पेपर लीक करा चुका है। इसका मुख्य धंधा ही प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराना। पेपर लीक के बदले में रवि युवाओं से मोटी रकम ऐंठकर उससे ऐश करता था।
मंगलवार रात मेरठ एसटीएफ रवि अत्री को जेवर नोएडा से अरेस्ट करके मेरठ लाई। मेरठ कंकरखेड़ा थाने में रवि पर मुकदमा लिखा गया है। उससे लगातार पूछताछ हो रही है। पूछताछ में रवि अत्री ने पेपर लीक की पूरी प्लानिंग पुलिस, एसटीएफ को बताई। रवि ने बताया कि उसने एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर पेपर लीक और सॉल्वर बनने को अपना पेशा बनाया। इससे उसे मोटी रकम आ रही थी। अब उसे पढ़ने या नौकरी की जरूरत नहीं थी। यही लालच देकर वो दूसरे लोगों को इस काम में जोड़ चुका था।
रवि ने STF की पूछताछ में पेपर लीक की पूरी INSIDE स्टोरी, उसे पढ़िए..
मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रवि अत्री
Source link