Anuppur News Worker Dies After Being Buried Under A Rock While Working In Jms Coal Mine – Anuppur News

मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अनूपपुर जिले के कोतमा थानांतर्गत ग्राम पंचायत जर्राटोला के बसखला में कोयला खदान में कार्यरत मजदूर की कार्य करते समय चट्टान के नीचे दबने से मौत हो गई। परिजनों ने जेएमएस कंपनी के ठेकेदार और इंजीनियर पर लापरवाही पूर्वक काम कराने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, 10-11 अप्रैल की रात करीब दो बजे संश कुमार जायसवाल (22) प्लांट क्रमांक दो में मोहाड़ा खोलने का कार्य बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खदान में खुदाई कर रहा था। उसी दौरान पत्थर के चट्टान के गिरने से नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई। संश कुमार के पत्थर के नीचे दबने पर ड्रिल से चट्टान को तोड़ कर शव बाहर निकाला गया।
घटना के समय जेएमस कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी सो रहे थे। कार्य में सिर्फ छह मजदूर उपस्थित थे, जिनके द्वारा मृतक संश कुमार के शव को निकाल कर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। यह कार्य बिरासनी कंपनी के ठेकेदार निवासी बुढ़ार द्वारा किया जा रहा था। मृतक के भाई ने कंपंनी के इंजीनियर व ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए कि ठेकेदार उनसे बिना प्रशिक्षण और सुरक्षा उपकरण के काम करवा रहा था। कोतमा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Source link