मध्यप्रदेश
Khandwa police caught IPL betting | खंडवा पुलिस ने पकड़ा आईपीएल सट्टा: दो सटोरियों पर केस, BJP पार्षद पुत्र को बैठाया, 8 करोड़ का लेखा-जोखा मिला – Khandwa News

खंडवा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने बीजेपी पार्षद पुत्र रवि खटवानी को भी हिरासत लिया है। पुलिस घरेलू मामला बता रही है। लेकिन सट्टा केस में भी भूमिका मिली है।
खंडवा में पुलिस ने आईपीएल मैच का सट्टा पकड़ा है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं BJP के पार्षद पुत्र को थाने में बैठा रखा है। बीजेपी पार्षद पुत्र से पूछताछ भी की गई है, हालांकि आरोपी नहीं बनाया गया है। सायबर टीम को 8 करोड़ से ज्यादा का लेखा-जोखा मिला है। वहीं बुधवार के दिन हुए मैच की पहली पारी में 9 लाख रूपए का दांव मिला है। कार्रवाई थाना पदमनगर पुलिस ने की। एफआईआर थाना मोघट रोड़ पर हुई है।
देर रात 12 बजे एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने खुलासा किया।
Source link