मध्यप्रदेश

The event was organized at Dalal Bagh, Chhatrapati Nagar, Indore | इंदौर के दलाल बाग, छत्रपति नगर में आयोजन: मुनि विनम्र सागरजी महाराज ससंघ का चातुर्मास कलश निष्ठापन एवं पिच्छिका परिवर्तन रविवार को – Indore News


संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि विनम्र सागर जी महाराज, मुनि निस्वार्थ सागर जी, मुनि निसर्ग सागर जी एवं क्षुल्लक हीरक सागर जी महाराज ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह रविवार को दोपहर 1:30 बजे से दलाल बाग, छत्रपति नगर,

.

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि सभी साधु – संतों द्वारा चातुर्मास के पश्चात वर्ष में एक बार संयम के उपकरण पिच्छिका का परिवर्तन किया जाता है। मोर पंख से बनी, पिच्छिका अत्यंत नरम होती है, जिससे सूक्ष्म जीवों के प्राणों का घात नहीं होता, यह वजन में हल्की होती है और इसे रखना भी आसान होता है। मोर पंख एक वर्ष तक परिमार्जन के लिए उत्तम रहता है। इसके साथ ही यह गीला होने पर सूख भी जल्दी जाता है। जैन ने यह भी बताया कि दोपहर 12 बजे आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, छत्रपति नगर से पिच्छिकाओं की शोभायात्रा निकलेगी जो पंडाल तक आएगी।

इस कार्यक्रम के आयोजक हैं दयोदय चैरिटेबल ट्रस्ट और निवेदक हैं विद्या विनम्र चातुर्मास समिति एवं आदिनाथ धार्मिक पा. ट्रस्ट, छत्रपति नगर। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल, मनीष नायक, सचिन जैन, आनंद जैन, भूपेंद्र जैन, रितेश जैन, विपुल बांझल, अर्पित जैन, भरतेश बड़कुल आदि ने समाजजन से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!