Mp Congress: Now Nsui In-charge Changed, National Secretary Mahavir Gurjar And Ritu Barala Became Mp In-charge – Amar Ujala Hindi News Live

राष्ट्रीय सचिव महावीर गुर्जर और रितु बराला को मध्यप्रदेश एनएसयूआई का प्रभारी बनाया गया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश में लोकसाभ चुनाव चार चरणों में होने हैं। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस में बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है। जहां कांग्रेस ने मितेंद्र दर्शन सिंह को यूथ कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया था तो वहीं, एनएसयूआई प्रभारी बदले गए हैं।
राष्ट्रीय सचिव महावीर गुर्जर और रितु बराला को मध्यप्रदेश एनएसयूआई का प्रभारी बनाया गया है। महावीर गुर्जर छात्र संघ में राजस्थान विश्वविद्यालय में महासचिव रहे हैं। वहीं, रितु बराला छात्र संघ में राजस्थान के महारानी महाविद्यालय में अध्यक्ष रही हैं। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने बताया कि लंबे समय के बाद एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी बदले गए हैं। पूर्व प्रदेश प्रभारी नितीश गौड़ का कार्यकाल बहुत बेहतर रहा, उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रहितों में सैकड़ों मुद्दों पर लड़ाई लड़ी। नीतीश गौड़ के कार्यकाल काफी सराहनीय रहा और मध्य प्रदेश एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने वाला था।
रवि परमार ने नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर और रितु बराला को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नवनियुक्त प्रभारीगण के नेतृत्व में चौगुनी ऊर्जा के साथ छात्रहित में निरंतर लड़ाई लड़ेंगे। नवनियुक्त प्रभारियों को छात्रसंघ चुनाव का भी अनुभव है। क्योंकि महावीर गुर्जर छात्रसंघ में राजस्थान विश्वविद्यालय में महासचिव रहे हैं, वहीं रितु बराला भी छात्रसंघ में राजस्थान के महारानी महाविद्यालय में अध्यक्ष रही हैं तो दोनों प्रभारियों के नेतृत्व में हम सबसे पहले मध्यप्रदेश में छात्र चुनाव करवाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ेंगे। परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रभारियों के अनुभव से मध्य प्रदेश में संगठन मजबूत होगा और छात्र हितों में संघर्षरत युवाओं का उत्साहवर्धन होगा।
Source link