मध्यप्रदेश
The body of the missing girl was found half a kilometer away from her home | लापता बालिका का घर से आधा किमी दूर मिला शव: सागर में सोते समय गायब हुई थी 4 वर्षीय बालिका, एफएसएल टीम मौके पर जुटा रही साक्ष्य – Sagar News

सागर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतका प्रतिभा। खेत में मिला शव।
सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदौनी में खेत में बने मकान से लापता हुई 4 वर्षीय बालिका का बुधवार को शव मिला है। शव मृतका के घर से करीब आधा किमी दूर खेत की पेड़ के पास पड़ा था सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सागर से एफएसएल टीम बुलाई गई। एफएसएल टीम वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में पुलिस बालिका की मौत के कारणों की जांच कर रही है।
दरअसल, ग्राम चांदौनी में खेत में बने मकान में सियाराम
Source link