संभाग स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार पहले नम्बर पर आई टीम | The team came first for the second time in a row in the divisional level basketball tournament

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- The Team Came First For The Second Time In A Row In The Divisional Level Basketball Tournament
गुना34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ग्वालियर में आयोजित हुई महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गुना ने ग्वालियर को हराकर फाइनल अपने नाम किया। इससे पहले गुना की टीम ने सेमीफाइनल में दतिया जिले की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। यह लगातार दूसरे वर्ष है, जब गुना को टीम संभाग की प्रतियोगिता में विजयी रही है।
बता दें कि ग्वालियर के प्रेस्टीज कॉलेज में 6-7 दिसंबर को पुरुष वर्ग का संभाग स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। इसमे गुना जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। शुरुआत में गुना ने दतिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में गुना के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर ग्वालियर को 66/50 से हराकर विजय प्राप्त की। गुना की टीम ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 20 वर्ष बाद ग्वालियर को लगातार दूसरी बार हराया है। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अतुल लुम्बा ने बताया कि वेस्ट जोन का टूर्नामेंट उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह वेस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान में 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए गुना से भी पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें शशांक विजयवर्गीय, चंद्र प्रताप केवट, आर्यन शर्मा, कृष्णा त्यागी और राजा परिहार का चयन जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम में किया गया है। इस सफलता पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य बीके तिवारी, खेल अधिकारी हरवीर रघुवंशी, अनिल सूद, सुनील अग्रवाल शुभम, मनोज शर्मा, सचिन सक्सेना, दुर्गेश सक्सेना, राहुल अग्रवाल, बंटी कुशवाह, शुभम गौड़, गोपाल मिश्रा, विजय पंचोली आदि ने बधाई प्रेषित की हैं।
Source link