Two Independent Candidates Withdrew Their Nominations In Damoh, Now 14 Candidates Contest Lok Sabha Polls – Damoh News

मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के तहत सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। इस दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। अब दमोह लोकसभा चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि अभी तक लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 16 प्रत्याशी थे। सोमवार को दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए। बाकी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।
नाम वापसी के बाद मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी से इंजीनियर गोवर्धन राज चुनाव चिह्न हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से तरवर सिंह लोधी (बन्टू भैया) चुनाव चिह्न हाथ, भारतीय जनता पार्टी से राहुल सिंह लोधी चुनाव चिह्न कमल, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में भारत आदिवासी पार्टी से मनु सिंह मरावी चुनाव चिह्न हॉकी और बॉल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से राजेश सिंह सोयाम चुनाव चिह्न आरी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से भैया विजय पटेल (कुर्मी) तिरगढ़ बाले चुनाव चिह्न बांसुरी और निर्दलीय प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी चुनाव चिह्न बल्ला, निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा मौसी चुनाव चिह्न गुब्बारा, निर्दलीय प्रत्याशी नीलेश सोनी चुनाव चिह्न एयरकंडीशनर, निर्दलीय प्रत्याशी नंदन कुमार अहिरवाल चुनाव चिह्न ऑटो-रिक्शा, निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार अहिरवार चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया चुनाव चिह्न हीरा, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया चुनाव चिह्न फलों से युक्त टोकरी एवं निर्दलीय प्रत्याशी वेदराम कुर्मी को चुनाव चिह्न सितार प्राप्त हुआ है।
वहीं मिलते, जुलते नाम के राहुल और तरवर ने अपने नामांकन वापस नहीं लिए हैं।
Source link