Chhatarpur:बागेश्वर धाम पहुंचा युवक हुआ लापता, परिजनों का कहना दिमाग थोड़ा मंद, इसलिए ज्यादा हो रही चिंता – The Young Man Who Reached Bageshwar Dham Went Missing,

बागेश्वर धाम से एक युवक लापता हुआ है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम फिर चर्चा में है। यहां दर्शन के लिए पहुंचा एक युवक लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की पर कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने सोशल मीडिया पर संदेश और फोटो जारी किया है। हालांकि पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार अपने भाई को लेकर बागेश्वर धाम पहुंचे उमेश त्रिपाठी बता रहे हैं कि वे रीवा जिले के चुरहटा थाना इलाके के गांव कपूरी के रहने वाले हैं। मेरे भाई शिवेंद्र मिश्रा की तबीयत खराब थी, उसका दिमाग भी थोड़ा मंद है। हम यहां दर्शन के लिए आए थे। हम जब प्रसाद ले रहे थे, तभी भाई लापता हो गया। हमने धाम के चारों ओर 5-6 किलोमीटर के एरिया में ढूंढ लिया है, पर उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। हमने धाम पर पता किया पर किसी को कुछ पता नहीं। हमने सोशल मीडिया पर फोटो और जानकारी शेयर की ताकि भाई का कुछ पता चल सके। उमेश बताते हैं कि भाई थोड़ा मंदबद्धि का है, इसलिए चिंता ज्यादा हो रही है।
उन्होंने बताया कि भाई का पूरा नाम शिवेंद्र रामलाल मिश्रा है। वह भी कपूरी गांव में रहता है। 21 फरवरी सुबह 11 बजे से गायब है। उसने काली स्वेटर पहन रखी है। बता दें कि बागेश्वर धाम से पहले भी लोगों के लापता होने की खबरें सामने आती रही हैं। हालांकि ये मामला फिलहाल पुलिस तक नहीं पहुंचा है।
Source link