Covid-19: गहलोत और राजे हुए कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान में एक्टिव केसेज की संख्या पहुंची 189 पर

हाइलाइट्स
राजस्थान में सोमवार को आए थे 17 नए पॉजिटिव केस
राजस्थान में फिर से लगातार बढ़ती जा रही है केसेस की संख्या
मरुधरा में सोमवार को सबसे ज्यादा पांच केस उदयपुर में सामने आए थे
सौरभ गृहस्थी.
जयपुर. देश के विभिन्न हिस्सों की तरह राजस्थान में भी कोरोना (Corona) एक बार फिर से पैर पसारने लग गया है. राजस्थान (Rajasthan) में तेजी से बढ़ते कोरोना केसेज के बीच सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं पूर्व सीएम एवं बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. दोनों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बाद राजस्थान में वर्तमान में 189 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें.
आपके शहर से (जयपुर)
राजस्थान में सोमवार को आए 17 नए पॉजिटिव केस
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोविड केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को राजस्थान में कोविड के 17 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. सोमवार को प्रदेशभर में कुल 507 लोगों के सेम्पल लिए गए थे. उनमें से 17 केस पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें सर्वाधिक पांच केस उदयपुर जिले में सामने आए थे. वहीं सोमवार को कोरोना पीड़ित 47 लोग ठीक हुए थे. वर्तमान में राजस्थान में 189 एक्टिव केस हैं. बीते दिनों बीकानेर में कोविड केसेज ज्यादा आए हैं.
देशभर में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2100 से ज्यादा पहुंच गई है
पूरे देश की बात करें तो इस समय एक्टिव केसेज की संख्या 2100 से ज्यादा पहुंच गई है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट की मानें तो कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक 220.66 करोड़ कोविड टीके की खुराक लगाई जा चुकी है. पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों में काफी तेज बढ़ोतरी देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मनसुख मंडाविया ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok gehlot news, Corona Alert, Jaipur news, Rajasthan news, Vasundhra Raje
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 18:05 IST
Source link