Minor controversy over removal of rickshaw in Indore | इंदौर रिक्शा हटाने का मामूली विवाद: कूलर व्यापारी ओर दो भाईयों को मारे चाकू,चार घायल – Indore News

इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के नयापुरा इलाके में एक कूलर व्यापारी ओर उसके दो भाईयों पर तीन लोगो ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगो को गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने मामले में कूलर व्यापारी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है। एमजी रोड़ पुलिस के मुताबिक घटना नयापुरा की है। यहां मोहम्मद सिद्दीकी निवासी नयापुरा कूलर की दुकान संचालित करते है। उनकी शिकायत पर नोमान,फरीद ओर आयान शेख के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मोहम्मद सिद्दीकी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सोमवार शाम अपनी दुकान पर भाई मोहम्मद उमर फारूख ओर भाई अब्दुल रहमान के साथ बैठा हुआ था। तभी उनके यहां एक कस्टमर कूलर लेने आया। उसने कूलर ले जाने के लिये नजदीक के स्टेंड से ऑटो ड्रायवर अब्दुल मलिक को बुलाया। इसी दौरान नौमान वहां पहुंचा ओर ऑटो हटाने के लिये कहने लगा। इस दौरान उसने ऑटो ड्रायवर को अपशब्द कहे। रिक्शा वाले का बचाव करने दोनो भाई उमर ओर रहमान पहुंचे। तभी नौमान के साथी फरीद ओर आयान वहां आ गए ओर मारपीट करने लगे। नौमान ने इस दौरान चाकू निकाला ओर पैर के पिछले हिस्से में उमर को मार दिया। दूसरे भाई रहमान को फरीद ने पैर में चाकू मार दिया। वही आयान ने कूलर के एंगल उठाए ओर उमर पर हमला किया। इस दौरान उसने हाथ से पकड़ने की कोशिश की। जिसमें हाथ की उंगलिया कट गई। वही ऑटो ड्रायवर अब्दुल मालिक को भी बुरी तरह पीटा। इसके बाद मौके उसे आरोपी भाग खड़े हुए। वहां मौजूद लोगो ने हमें अस्पताल पहुंचाया। बाद में पुलिस के बयान के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया।
Source link