जिला सीईओ ने जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत रामपुर, ढिलापुर एवं महेबा ग्राम पंचायतों का किया औचक निरीक्षण

छतरपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमर बहादुर सिंह ने शुक्रवार को जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत रामपुर, ढिलापुर एवं महेबा ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिला सीईओ ने स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, स्कूलों में बन रहे डायनिंग हाल एवं ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर मनरेगा के परियोजना अधिकारी चक्रेश जैन, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला के अलावा ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच एवं रोजगार सहायक मौजूद थे। आज शनिवार को जिला सीईओ के द्वारा मऊसहानियां की पहाडिय़ों का अवलोकन किया गया इसके अलावा मऊसहानियां के जगत सागर तालाब का निरीक्षण किया गया। एवं मऊसहानियां में बने शनि मंदिर का अवलोकन किया गया जिला सीईओ अमर बहादुर सिंह ने बताया कि मऊसहानियां पर्यटक स्थल होने के कारण यहां पर बने तालाबों का जीर्णोद्धार किए जाने का प्लान है। जिसमें लगभग एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। मऊसहानियां में शनि मंदिर के आसपास विकास कार्य कर स्थल को चमकाया जाएगा। जनपद पंचायत नौगांव की सीईओ अंजना नागर के अलावा सहायक यंत्री और मऊसहानियां के सरपंच और सचिव मौजूद थे।