Indore News Sarafa Bazar Chat Choupati – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर का सराफा बाजार।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर के लोकप्रिय सराफा चौपाटी में लड़कियों के विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले लड़कियां बातचीत में गहमा गहमी कर रही हैं और बाद में मारपीट के हालात बन गए हैं। बताया जा रहा है कि एक महिला रेस्टोरेंट संचालक का सराफा में आई कुछ छात्राओं ने विवाद हुआ। विवाद में कुछ लड़के भी कूद पड़े। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया लेकिन सोमवार शाम तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दोनों ने लगाए आरोप
सराफा पुलिस ने बताया कि चौपाटी में दुकान लगाने वाली तनु सोलंकी और ग्राहक चांदनी ने शिकायत दर्ज करवाई है। तनु ने चांदनी भूरिया के खिलाफ मारपीट करने और धमकाने का केस दर्ज किया है। वहीं चांदनी ने तनु के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस के मुताबिक तनु ने बताया कि वह सराफा में पनीर टिक्का की दुकान लगाती है। रात करीब 1.30 बजे चांदनी वहां आई और पनीर टिक्का खरीदने के बाद दुकान के सामने ही खाने के लिए बैठ गई। हमने उसे साइड में बैठने के लिए कहा क्योंकि दूसरे ग्राहक आना जाना नहीं कर पा रहे थे। इस पर वह भड़क गई और उसने हमें अपशब्द कहने शुरू कर दिए, बाद में वह हमसे मारपीट भी करने लगी। वहीं चांदनी ने शिकायत में बताया है कि वह भंवरकुआं क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही है। रविवार रात में वह सहेली अंजलि और बीना के साथ सराफा गई थी। पनीर टिक्का की दुकान पर साइड में बैठने की बात पर विवाद हुआ और तनु और उसके पति ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए। इसके बाद हमारे साथ मारपीट भी की।
Source link