मध्यप्रदेश
Big relief for Indore farmers | इंदौर सहित प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत: सोसाइटियां खरीदेंगी 30% तक चमक विहिन गेहूं, क्वालिटी में गिरावट की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की – Indore News

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किसानों से दागदार गेहूं खरीदने से इनकार कर रही को-ऑपरेटिव सोसाइटियां अब ऐसा नहीं कर सकेंगी। सरकार ने किसानों की कठिनाइयों को कम करने के लिए इसमें छूट देने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश में किसानों से 30% तक लेक लस्टर (चमक विहीन) गेहूं खरीदा जा सकेगा। वेयर हाउस में इसे रखे जाने के बाद इसकी क्वालिटी में किसी भी तरह की गिरावट की जिम्मेदारी भी मप्र सरकार की होगी।
इस संबंध में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिशा-निर्देश
Source link