मध्यप्रदेश

Summer camp concludes at Police Parade Ground | पुलिस परेड ग्राउंड पर समर कैंप का समापन: बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, कलेक्टर-एसपी ने दिए पुरस्कार – Tikamgarh News

शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में पिछले 1 माह से ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा है। रविवार को एक माह तक चले समर कैंप का समापन किया गया। इस मौके पर आरआई दफ्तर कैंपस में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।

.

एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से 4 मई से 2 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया। आज ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रखा गया। इस मौके पर कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसपी रोहित काशवानी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि समर कैंप में बच्चों को फुटबॉल, ऐथ्लैटिक्स, हॉकी, सॉफ्टबॉल, कराटे, योग, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, बास्केट बॉल और मलखंभ सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। आज समर कैंप के समापन पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।

कलेक्टर और एसपी ने बच्चों को खेल भावना से खेलते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन के मौके पर समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों और प्रशिक्षकों को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र बांटे गए।

इनकी रही उपस्थिति

अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एएसपी सीताराम ससत्या, पुलिस आरआई विशाल मालवीय, यातायात प्रभारी कैलाश पटेल, एसडीओपी राहुल कटरे, खेल प्रशिक्षक अनूप मंडल, पी प्रसन्ना, सुनीता रिछारिया सहित बड़ी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!