SAF constable’s son commits suicide, middle-aged man drowns in pond | छिंदवाड़ा में दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, दोनों मामलों को पुलिस ने जांच में लिया

छिंदवाड़ा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा शहर के बड़ा तालाब में सोमवार को एक अधेड़ का शव मिला। अधेड़ के पास बड़ा तालाब में मछली पालन का ठेका था। दूसरी घटना सोमवार शाम की है। एसएएफ में पदस्थ प्रधान आरक्षक के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।
बेहोशी की हालत में मिले अधेड़ की मौत
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पातालेश्वर निवासी 55 वर्षीय रमेश पिता सोम कहार सोमवार को बड़ा तालाब में अचेत अवस्था में गिर गया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रमेश का बड़ा तालाब में मछली पालन का ठेका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि एसएएफ में पदस्थ प्रधान आरक्षक धनपाल टेकाम एसएएफ कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते है। सोमवार दोपहर को धनपाल के पुत्र 18 वर्षीय दीपक टेकाम ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। देर तक जब दीपक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। दीपक को फंदे से उतारकर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Source link