मोइज्जू की खास नेता ने अब तिरंगे का किया अपमान, फिर होश आए ठिकाने तो मांगी माफी, कहा- मालदीव तो भारत का…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर मंत्री पद से सस्पेंड हुई मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी की मरियम शिउना अपनी हरकतों से बाज़ आती नहीं दिख रहीं. अब उन्होंने विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) पर निशाना साधने के दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर दिया है. दरअसल मरियम ने सोशल मीडिया पर एमडीपी का कैंपेन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह पार्टी का लोगो लगा हुआ था.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी से जुड़ी मरियम ने अपने इस पोस्ट में लिखा, ‘एमडीपी एक बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रही है. मालदीव के लोग उनके साथ गिरना और फिसलना नहीं चाहते.’
शिउना ने फिर मांगी ‘ईमानदारी से माफ़ी’
मरियम शिउना ने अपनी इस पोस्ट पर भारी विरोध के बाद इसे डिलीट कर दिया और किसी भी तरह के भ्रम या भावनाएं आहत करने को लेकर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने ‘भारत के प्रति मालदीव के गहरे सम्मान’ का जिक्र करते हुए साफ किया कि तस्वीर में भारतीय ध्वज से समानता अनजाने में थी. उन्होंने लिखा, ‘मालदीव अपने संबंधों और भारत के साथ हमारे आपसी सम्मान को बहुत महत्व देता है. भविष्य में मैं इस तरह की गलतियों को रोकने के लिए अपने द्वारा साझा की जाने वाली सामग्री को सत्यापित करने में अधिक सतर्क रहूंगी.’
Maldives Minister Mariyam Shiuna mocks India again while targeting political rival MDP in polls. It’s the Indian flag shown in bad light.
India has just approved export of essential goods including rice, wheat, sugar, onion to Maldives. They really don’t deserve this. pic.twitter.com/NoNNcXpTPw
— Shining Star (@ShineHamesha) April 7, 2024
शिउना ने अपने पोस्ट पर भले ही खेद व्यक्त किया है, लेकिन भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स उनसे खासे नाराज हो गए. दरअसल शिउना इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर अपमानजनक पोस्ट किया था. हालांकि इस पर विवाद खड़ा होने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर था. उन्हें राष्ट्रपति मुइज्जू ने युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय में उप मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था, हालांकि वह पार्टी में सक्रिय बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- ‘भारी जुर्माना लगना चाहिए…’ अरविंद केजरीवाल को लेकर AAP नेता ने ऐसी क्या कर दी मांग, भड़क गए जज साहब
मालदीव ने माना भारत का एहसान
यह घटना तब सामने आई जब मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर ने भारत द्वारा मालदीव को आवश्यक वस्तुओं के निर्यात की अनुमति देने पर आभार जताया था. दरअसल भारत ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के दौरान मालदीव को अंडे, आलू, प्याज, चावल, गेहूं का आटा, चीनी और दाल जैसी कुछ वस्तुओं की निर्दिष्ट मात्रा के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया था. इसे लेकर जमीर ने कहा कि यह फैसला दीर्घकालिक द्विपक्षीय मित्रता और व्यापार एवं वाणिज्य को बढ़ाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
वहीं जमीर की पोस्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत अपनी नेबरहुड फर्स्ट और SAGAR नीतियों के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. मोहम्मद मुइज्जू सरकार के तहत तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद, भारत मालदीव के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक भागीदार बना हुआ है, जो चावल और दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करता है.
.
Tags: Maldives
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 12:33 IST