Napa Cmo Arrested In Rape Case In Shahdol Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर पुलिस ने रविवार को शहडोल की धनपुरी नगर पालिका के सीएमओ प्रभात बरकड़े को गिरफ्तार किया है। उन पर नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है। इस संबंध में इंदौर के एमआईजी थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि इंदौर में रहकर पढ़ाई करने वाली युवती से सबसे पहले आरोपी सीएमओ की पहली मुलाकात हुई थी। आरोपी एवं पीड़ित युवती के बीच दूर का रिश्ता भी होना पता चला है।
शादी का दिया था झांसा
पीड़िता ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि इसके बाद दोनों के बीच कई बार मुलाकातें हुईं हैं। आरोपी द्वारा पीड़िता को इंदौर के अलावा जबलपुर समेत अन्य स्थानों पर ले जाकर उससे शादी करने का झांसा देकर कई बार दुराचार किया गया, लेकिन जब युवती शादी करने पर जोर देने लगी तो वह इससे मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने एमआईजी थाना आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद वारिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर एमआईजी थाना इंदौर से चार सदस्यीय टीम शहडोल जिले के धनपुरी भेजी गई, जहां से टीम ने आरोपी सीएमओ प्रभात बरकडे को गिरफ्तार कर लिया है।
Source link