देश/विदेश

Fact Check: प्रशांत किशोर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त, फर्जी लेटर वायरल

Boom Fact Check: प्रशांत किशोर भारतीय राजनीति का चर्चित चेहरा हैं. लोकसभा चुनाव में उन्हें लेकर तरह-तरह के दावे, मैसेज, फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक लेटर को लेकर दावा किया जा रहा है कि चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज संगठन के प्रमुख प्रशांत किशोर को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.

वायरल लेटर में लिखा है, ‘बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रशांत किशोर को पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है.’ (BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda has appointed Shri Prashant Kishore as the National Chief Spokesperson of BJP. This appointment comes into immediate effect.)

यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फेसबुक पर एक यूजर ने लेटर शेयर करते हुए लिखा, ‘जनसुराज आंदोलन के पाखंडी प्रशांत किशोर को बधाई दीजिए… चला था बिहार बदलने, खुद ही बदल गया… जहां से शुरू किया था, वहीं पहुंच गया…’

बूम की फैक्ट चेक टीम (boomlive.in) ने जांच में पाया कि वायरल लेटर पूरी तरह से फर्जी है. बूम से बातचीत में प्रशांत किशोर के ऑफिस ने इस पत्र को फर्जी बताया. प्रशांत किशोर बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं. वायरल लेटर की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च करने पर ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. इसके अलावा बीजेपी और प्रशांत किशोर के सोशल मीडिया हैंडल खंगालने पर भी वहां ऐसा कोई लेटर नहीं मिला.

हालांकि प्रशांत किशोर के जनसुराज संगठन के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल लेटर का खंडन करने के साथ ही कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश पर इसे शेयर करने का आरोप लगाया गया. जनसुराज ने कांग्रेस, राहुल गांधी और जयराम रमेश के साथ दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘विडंबना देखिए, कांग्रेस, राहुल गांधी, आप सभी फर्जी खबरों के बारे में बात करते हैं और इससे पीड़ित होने का दावा करते हैं. अब आप खुद देखिए कि कैसे कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश, एक वरिष्ठ नेता व्यक्तिगत रूप से एक फर्जी दस्तावेज शेयर कर रहे हैं.’




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!