मध्यप्रदेश

Apna Ghar Ashram celebrated its 25th foundation day in Shivpuri | शिवपुरी में अपना घर आश्रम ने मनाया 25वां स्थापना दिवस: गोशाला में मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर शुरू; विधायक ने टीन शेड के लिए दिए 10 लाख – Shivpuri News

[ad_1]

आश्रम में 200 वृद्धजन और 475 गोवंश की हो रही सेवा।

शिवपुरी शहर के लुधावली स्थित आदर्श गोशाला परिसर में रविवार को अपना घर आश्रम भरतपुर संस्था का 25वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर सहित जिले के अनेक

.

कार्यक्रम में वृक्षारोपण और गोसेवा को लेकर विशेष मोटिवेशनल गतिविधियां आयोजित की गईं। संस्था के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल और सचिव राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बीते 8 सालों से शिवपुरी में आश्रम के माध्यम से असहाय, लावारिस व बुजुर्ग लोगों की सेवा की जा रही है। वर्तमान में आश्रम में करीब 200 प्रभुजियों की सेवा की जा रही है। हाल ही में गुना जिले से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को भी यहीं आश्रय और देखरेख मिली।

दो माह में हुआ सुधार उल्लेखनीय है कि पहले नगर पालिका द्वारा लुधावली स्थित गोशाला का संचालन अन्य संस्था के माध्यम से कराया जाता था, लेकिन बदहाल स्थिति और गायों की मौतों के चलते 22 अप्रैल से ये संचालन ‘अपना घर आश्रम’ को दिया गया है। केवल दो महीनों में संस्था ने गोशाला की तस्वीर बदल दी है।

विधायक जैन-कुशवाह सहित कई गणमान्य शामिल।

विधायक जैन-कुशवाह सहित कई गणमान्य शामिल।

गोशाला में करीब 475 गोवंश की सेवा हो रही संस्था ने वालंटियरों की मदद से गौड़वंश के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाए हैं। वर्तमान में गोशाला में करीब 475 गोवंश की सेवा की जा रही है। ‘अपना घर’ द्वारा शहर में एक विशेष वाहन भी चलाया जा रहा है, जो लोगों से रोटियां एकत्र कर गोमाताओं को खिलाने का कार्य करता है।

मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर भी शुरू गोशाला में हाल ही में एक मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर भी शुरू किया गया है, जिसमें पॉलीथिन निगल चुके गोवंश का ऑपरेशन किया जाता है। ये सेवा पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश गुप्ता और उनकी टीम द्वारा निशुल्क की जा रही है।

विधायक ने दिए 10 लाख, समाजसेवियों ने भी किया सहयोग स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र जैन ने गोशाला का निरीक्षण किया और वृक्षारोपण कर संस्था की सराहना की। साथ ही उन्होंने अपने विधायक निधि से टीन शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में अन्य समाजसेवियों ने भी सहयोग किया, किसी ने एक लाख रुपए की कुट्टी काटने की मशीन भेंट की तो किसी ने 50 हजार रुपए का म्यूजिक सिस्टम दान किया। लोग तन-मन-धन से गोसेवा में जुटे नजर आए। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र जैन ने संस्था की सेवा भावना की सराहना की और कहा कि “अपना घर आश्रम” आज एक आदर्श बन चुका है, जो समाज के वंचित वर्गों के लिए सच्चा सहारा बन रहा है।

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!