मध्यप्रदेश
BMC doctor misbehaved in Sagar, VIDEO | सागर में BMC के डॉक्टर ने की अभद्रता, VIDEO: मरीज के परिजन से बोले-तेरे जैसे छर्रे रोज फोन कराते हैं, भार्गव से लेकर सब से, 15 दिन के लिए निष्कासित – Sagar News

[ad_1]
सागर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटनाक्रम के दौरान मरीज के परिजन ने बातचीत का बनाया वीडियो।
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शनिवार की रात मरीज के संबंध में जानकारी मांगने पर ड्यूटी पर मौजूद पीजी डॉक्टर भड़क गए। उन्होंने मरीज के परिवार वालों से कहा कि तेरे जैसे छर्रे रोज फोन कराते हैं, भार्गव से लेकर सब। डेली बात करता हूं, आया समझ में। मामला बीएमसी के हड्डी रोग वार्ड 22 का है। घटनाक्रम के दौरान मरीज के परिवार वालों ने बातचीत का वीडियो बनाकर रहली विधायक को भेज दिया। इसके बाद जिला प्रशासन और बीएमसी प्रबंधन में हड़कंप है।
वीडियो में हड्डी रोग विभाग के पीजी डॉ. केशव सेन और डॉ. सरमन
Source link