WTC Final: रिकी पोंटिंग ने एक बार फिर दिया बड़ा बयान, बोले ये खिलाड़ी भारत को जिता सकता है | WTC Final: Ricky Ponting reveals the trump card of Rohit sharma in bowling

भारत और ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को लेकर तुलना की जाए, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी आगे है। हालांकि भारत के पास भी धाकड़ गेंदबाज हैं।
Cricket
oi-Naveen Sharma

WTC
Final:
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
का
फाइनल
7
जून
को
खेला
जाना
है।
इसे
लेकर
हर
तरह
की
तैयारियां
चल
रही
हैं।
इसके
अलावा
बयानों
का
दौर
भी
चल
रहा
है।
पूर्व
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
रिकी
पोंटिंग
ने
टीम
इंडिया
के
ट्रम्प
कार्ड
के
बारे
में
भी
प्रतिक्रिया
दी
है।
पोंटिंग
ने
शमी
को
अपना
गेम
ऊपर
उठाने
की
सलाह
देते
हुए
कहा
कि
इंडियन
टीम
को
फाइनल
में
जीतना
है,
तो
इस
गेंदबाज
की
भूमिका
अहम
रहने
वाली
है।
आईसीसी
से
बातचीत
में
रिकी
पोंटिंग
ने
कहा
कि
शमी
को
आगे
आकर
अपना
गेम
दूसरे
स्तर
पर
लेकर
जाना
होगा।
अगर
इंडिया
को
जीतना
है,
तो
शमी
को
आगे
आना
होगा।
रिकी
पोंटिंग
ने
कहा
कि
अगर
आप
ऑस्ट्रेलिया
के
बल्लेबाजों
की
बात
करें,
तो
उनको
मालूम
है
कि
शमी
किस
तरह
के
गेंदबाज
हैं।
वह
चाहे
नई
गेंद
से
गेंदबाजी
करें
या
पुरानी
से,
इसके
अलावा
वह
इंडिया
में
खेलें,
या
ऑस्ट्रेलिया
में,
उनके
बारे
में
कंगारू
बल्लेबाज
सब
जानते
हैं।
WTC
Final:
इंग्लैंड
में
अपनी
कार
का
जलवा
दिखा
रहे
चेतेश्वर
पुजारा
की
जड्डू
ने
ली
तफरी
गौरतलब
है
कि
पिछली
बार
भी
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
भारतीय
टीम
खेली
थी।
टीम
इंडिया
ने
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
मैच
खेला
था
लेकिन
पराजय
का
समाना
करना
पड़ा
था।
उस
समय
टीम
इंडिया
के
तेज
गेंदबाजी
विभाग
में
शमी,
बुमराह
के
अलावा
इशांत
शर्मा
भी
थे।
इस
बार
मोहम्मद
शमी
के
अलावा
दूसरे
तेज
गेंदबाज
के
रूप
में
मोहम्मद
सिराज
अहम
रहेंगे।
सिराज
ने
पिछले
कुछ
समय
से
अपनी
गेंदबाजी
से
तहलका
मचाया
है।
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
उनकी
गेंदबाजी
देखने
लायक
रहेगी।
सिराज
के
पास
गति
और
स्विंग
दोनों
हैं।
English summary
WTC Final: Ricky Ponting reveals the trump card of Rohit sharma in bowling
Source link