Mp News:छतरपुर के पथरगुवा में 19 साल के युवक और टपरियन गांव में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच शुरू – Mp News 19-year-old Youth In Patharguwa Of Chhatarpur And Woman Committed Suicide In Tapriyan Village

छतरपुर पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के बमीठा में एक 19 साल के युवा द्वारा घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना और मामले की जानकारी लगने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला बमीठा थाना क्षेत्र के पथरगुवा गांव का है। यहां के 19 वर्षीय लड़के हमराज कुशवाहा पिता सरियां कुशवाहा ने अपने घर के अंदर पंखा से टंगकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी लगने पर परिजनों ने आनन-फानन में लड़के को फांसी के फंदे से उतारा, लेकिन टैब तक हेमराज की मौत हो चुकी थी।
घटना और मामले की जानकारी लगगने पर बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तो वहीं मार्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव राजनगर स्वास्थ्य केन्द्र भेज कर घटना और मामले की जांच में जुट गई है।
नवविवाहिता ने खेत पर लगे पेड़ पर लटककर लगाई फांसी…
छतरपुर जिले के टपरियन गांव में एक शादीशुदा युवती द्वारा बकरी के गले की रस्सी अपने गले में बांधकर खेत में लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर फांसी लगाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गंज के समीप स्थित टपरियन कुटिया गांव का है, यहां 19 साल की नवविवाहिता दीपा गोंड पिता रामा गोंड ने अपने खेत में लगे चिल्ला के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर उसमें लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
एक साल पहले हुई थी शादी…
दीपा की शादी एक साल पहले कौड़ीवर्धा जिला दमोह में हुई थी और अभी दीपा मायके में रह रही थी। परिजनों की मानें तो दीपा सुबह बकरियां चराने गई थी एक बकरी के गले मे रस्सी बंधी हुई थी। पिता रामा दोपहर बाद खेत पर गया तो देखा बकरी बिना रस्सी के खेत में फिर रही है और लड़की दीपा वहां नहीं दिख रही तो पिता रामा ने खेत के चारों ओर दीपा की खोज की तो देखा खेत मे लगे चिल्ला के पेड़ पर बकरी की रस्सी से दीपा पेड़ से लटकी हुई है, जिससे उसकी मौत हो चुकी है।
घटना और मामले की जानकारी लगगने पर बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है तो वहीं मार्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव राजनगर स्वास्थ्य केन्द्र भेज कर घटना और मामले की जांच में जुट गई है।