Cancer patient committed suicide by jumping in front of a train | कैंसर मरीज ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान: आयुष्मान कार्ड नहीं होने से इलाज नहीं मिला, सांस लेने में भी परेशानी थी – Vidisha News

विदिशा के नंदवाना में एक कैंसर के मरीज ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मरीज का आयुष्मान कार्ड नहीं होने के कारण विदिशा और भोपाल में इलाज नहीं हो पाया। जिसके बाद उसने सुसाइड का कदम उठाया।
.
जानकारी के मुताबिक, 51 साल रे प्रीतम सिंह विश्वकर्मा लंबे समय ले कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें सांस लेने में परेशानी थी। कई डॉक्टरों से जांच कराने पर कैंसर की पुष्टि हुई थी। आयुष्मान कार्ड न होने के कारण विदिशा और भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज नहीं हो पाया। मंगलवार रात वह घर में सो रहे थे। अचानक उठकर बाहर चले गए और ट्रेन के आगे कूद गए।
ट्रेन ड्राइवर की सूचना पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने प्रीतम को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार दोपहर तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में परिजन जीआरपी थाने पहुंचे और शव की पहचान की।
जीआरपी के एएसआई राजेंद्र सिंह कोल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Source link