मध्यप्रदेश
On Rang Teras procession was taken out in the city | रंग तेरस पर नगर में गैर निकाली गई: ढोल ढमाके व डीजे की धुन पर खूब झूमे युवा – Neemuch News

नीमच2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हर वर्ष तरह इस साल भी मनासा नगर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ रंगो का त्योहार रंग तेरस मनाया गया। रविवार दोपहर को नगर के रामपुरा नाका स्थिति सोमनाथ महादेव मंदिर से ढोल-ढमाको ओर डीजे के साथ रंगारंग गेर निकाली गई। यह गेर सोमनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर, बद्री विशाल मंदि,र चौपड़ गट्टा ,अल्हेड़ दरवाजा पहुंची।
जहां पर गैर का समापन किया गया। वहीं गैर में शामिल युवा बैंड
Source link